बैंकॉक: ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला बैडमिंटन टीम गुरुवार को उबेर कप के क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड से 0-3 से हारकर बाहर हो गईं.
विश्व की सातवें नंबर की सिंधु लगातार दूसरे दिन अपने रंग में नहीं दिखी और पहले एकल मैच में विश्व में आठवें नंबर की रतचानोक इंतानोन से 59 मिनट में 21-18, 17-21, 12-21 से हार गई. इस हार के बाद सिंधु का इंतानोन के खिलाफ रिकॉर्ड 4-7 हो गया है.
श्रुति मिश्रा और सिमरन सिंघी की महिला युगल जोड़ी को जोंगकोलफान किथिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजई से 16-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारत 0-2 से पीछे हो गया. अब दारोमदार आकर्षी कश्यप पर था, लेकिन उन्हें भी 42 मिनट तक चले दूसरे एकल मैच में पोर्नपावी चोचुवोंग को 16-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: दीक्षा डागर ने जीता गोल्ड, फाइनल में US गोल्फर को दी शिकस्त
इससे थाईलैंड ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली, जिससे बाकी बचे दो मैच महज औपचारिकता रह गए थे. जिन्हें नहीं खेलने का फैसला किया गया. इन मैचों में दूसरे महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और त्रीसा जॉली की भारतीय जोड़ी को बेन्यापा एम्सार्ड और नुंतकर्ण एम्सार्ड का सामना करना था, जबकि अश्मिता चालिहा को महिला एकल में बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ना था.
इससे पहले बुधवार को सिंधु को भारत के ग्रुप डी के अंतिम मैच में दुनिया की चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी एन सेयॉन्ग के खिलाफ सीधे गेम में 15-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा था. भारत इस मुकाबले में 0-5 से हार गया था लेकिन अमेरिका और कनाडा पर जीत से वह ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया था. भारत की उम्मीदें अब पुरुष टीम पर टिकी हैं, जो थॉमस कप के क्वॉर्टर फाइनल में मलेशिया से भिड़ेगी.