मामल्लापुरम: शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत ए टीम ने 44वें शतरंज ओलंपियाड (44th Chess Olympiad) में महिला वर्ग के दसवें दौर में सोमवार को कजाकिस्तान को 3.5, 0.5 से हराया.
कोनेरू हम्पी ने जानसाया अब्दुमलिक को मात दी, जबकि तानिया सचदेव ने जेनिया बालाबायेवा और भक्ति कुलकर्णी ने गुलिकशान नखबायेवा को हराया. आर वैशाली ने बिबिसारा असाउबायेवा से ड्रॉ खेला.
![All India Chess Federation India A Beat Kazakhstan India B Men's Team Played Draw Chess Olympiad 2022 chennai chess 2022 aicf chess शतरंज ओलंपियाड 2022 खेल समाचार शतरंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16052533_humpy.jpg)
वहीं, ओपन वर्ग में भारत बी टीम ने उजबेकिस्तान से 2.2 से ड्रॉ खेला. डी गुकेश नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हार गए. आर प्रज्ञानानंदा ने जावोखिर सिंदारोव को मात दी, जबकि निहाल सरीन और बी अधिबान ने ड्रॉ खेला.
यह भी पढ़ें: Chess Olympiad: गुकेश की 8 मैचों में आठवीं जीत से भारत 'बी' ने अमेरिका को हराया
भारत ए टीम ने ईरान को 2.5, 1.5 से हराया. वहीं, भारत सी टीम ने स्लोवाकिया से 2.2 से ड्रॉ खेला. आर्मेनिया और उजबेकिस्तान 17 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि एक दौर बाकी है. भारत और अमेरिका उनसे एक अंक पीछे हैं.