पेरिस: फ्रेंच ओपन के निदेशक गाय फोरगेट ने इस्तीफा दे दिया है. फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. फोरगेट का अनुबंध साल के अंत में खत्म होना था.
एफएफटी ने कहा, इस क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के नए प्रमुख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. फोरगेट ने पेरिस मास्टर्स के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
एलइक्विपे समाचार पत्र ने सबसे पहले यह खबर दी. इस दैनिक समाचार पत्र ने कहा कि फोरगेट ने महासंघ के अध्यक्ष जाइल्स मोरेटोन को मंगलवार सुबह इस्तीफे की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर सोफी मोलिनेक्स चोट के कारण महिला एशेज से बाहर
महासंघ ने फोरगेट के अचानक जाने का कोई कारण नहीं बताया और उनकी प्रतिबद्धता तथा शानदार काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. फोरगेट का नाम इस साल पेंडोरा पेपर्स लीक मामले में आया था.