ETV Bharat / sports

पूर्व एथलीट पीवी कामराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन - पीवी कामराज का निधन

टोक्यो में भारतीय पुरुष रिले कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पीवी कामराज का सोमवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से 68 साल की उम्र में निधन हो गया.

Former athlete PV Kamaraj  heart attack  PV Kamaraj dies  PV Kamaraj heart attack  पूर्व एथलीट पीवी कामराज  पीवी कामराज का निधन  दिल का दौरा
Former athlete PV Kamaraj heart attack PV Kamaraj dies PV Kamaraj heart attack पूर्व एथलीट पीवी कामराज पीवी कामराज का निधन दिल का दौरा
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 3:15 PM IST

चेन्नई: टोक्यो में 1979 एशियाई चैंपियनशिप में 4x400 मीटर भारतीय पुरुष रिले कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पीवी कामराज का सोमवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से 68 साल की उम्र में निधन हो गया.

बता दें, उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. कामराज भारतीय रेलवे के एक मुख्य आरक्षण अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने अपने गृहनगर तिरुचि में एथलेटिक्स में बहुत योगदान दिया था और तमिलनाडु के एथलेटिक टूर्नामेंट में सक्रिय थे.

यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व कबड्डी खिलाड़ी उदय चौटा का निधन

तमिलनाडु एथलेटिक टीम के सदस्य के रूप में, उन्होंने साल 1977-80 तक राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय मुकाबलों और ओपन नेशनल में 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण, रजत और कांस्य सहित कई पदक जीते. वह एक एनआईएस प्रशिक्षित कोच थे और कई वर्षों तक तमिलनाडु राज्य टीम के कोच रहे थे.

चेन्नई: टोक्यो में 1979 एशियाई चैंपियनशिप में 4x400 मीटर भारतीय पुरुष रिले कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे पीवी कामराज का सोमवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से 68 साल की उम्र में निधन हो गया.

बता दें, उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं. कामराज भारतीय रेलवे के एक मुख्य आरक्षण अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए और उन्होंने अपने गृहनगर तिरुचि में एथलेटिक्स में बहुत योगदान दिया था और तमिलनाडु के एथलेटिक टूर्नामेंट में सक्रिय थे.

यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व कबड्डी खिलाड़ी उदय चौटा का निधन

तमिलनाडु एथलेटिक टीम के सदस्य के रूप में, उन्होंने साल 1977-80 तक राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय मुकाबलों और ओपन नेशनल में 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण, रजत और कांस्य सहित कई पदक जीते. वह एक एनआईएस प्रशिक्षित कोच थे और कई वर्षों तक तमिलनाडु राज्य टीम के कोच रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.