ETV Bharat / sports

FIH Pro League 2022 : एफआईएच प्रो लीग में भारत का जीत से आगाज, न्यूजीलैंड को हराया - Harmanpreet Singh

एफआईएच प्रो लीग में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. पहला मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के 4-3 से हराया.

FIH Pro League 2022
एफआईएच प्रो लीग 2022
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 9:43 PM IST

भुवनेश्वर: एफआईएच प्रो लीग 2022 (FIH Pro League 2022) के चौथे सीजन मे भारत ने जीत से आगाज किया. भारत ने लीग के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच मनदीप सिंह रहे जिन्होंने दो गोले दागे. इस टूर्नामेंट में नौ देशों की टीमें भाग ले रही हैं जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड शामिल हैं. लीग में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ओडिशा के कलिंग स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग के शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को स्पेन से होगा.

भारत का तीसरा मैच चार नवंबर को फिर न्यूजीलैंड से और छह नवंबर को स्पेन से होगा. भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'प्रो लीग में चार मैचों की तैयारियों के लिए पिछले दो हफ्ते काफी व्यस्त रहे और हमें अगले महीने एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच भी खेलने हैं.

इसे भी पढ़ें- ISL 2022 : ओडिशा एफसी ने बेंगलुरू एफसी को हराया, टॉप पर पहुंचा

उन्होंने कहा, 'ये सभी मैच विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों का हिस्सा हैं. हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलना है लेकिन हम अपने आक्रमण में बेहतर होना चाहते हैं. हम नई चीजें आजमाना चाहते हैं. हम इन मैचों के लिये तैयार हैं. 22 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को और मनप्रीत सिंह को उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

भुवनेश्वर: एफआईएच प्रो लीग 2022 (FIH Pro League 2022) के चौथे सीजन मे भारत ने जीत से आगाज किया. भारत ने लीग के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4-3 से हराया. प्लेयर ऑफ द मैच मनदीप सिंह रहे जिन्होंने दो गोले दागे. इस टूर्नामेंट में नौ देशों की टीमें भाग ले रही हैं जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड शामिल हैं. लीग में भारतीय पुरूष हॉकी टीम ओडिशा के कलिंग स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग के शुरूआती मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम का सामना अगले मैच में रविवार को स्पेन से होगा.

भारत का तीसरा मैच चार नवंबर को फिर न्यूजीलैंड से और छह नवंबर को स्पेन से होगा. भारतीय मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, 'प्रो लीग में चार मैचों की तैयारियों के लिए पिछले दो हफ्ते काफी व्यस्त रहे और हमें अगले महीने एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच भी खेलने हैं.

इसे भी पढ़ें- ISL 2022 : ओडिशा एफसी ने बेंगलुरू एफसी को हराया, टॉप पर पहुंचा

उन्होंने कहा, 'ये सभी मैच विश्व कप के लिये हमारी तैयारियों का हिस्सा हैं. हमारा लक्ष्य निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ हॉकी खेलना है लेकिन हम अपने आक्रमण में बेहतर होना चाहते हैं. हम नई चीजें आजमाना चाहते हैं. हम इन मैचों के लिये तैयार हैं. 22 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को और मनप्रीत सिंह को उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 28, 2022, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.