नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) जीतने के बाद चारों ओर अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) का जलवा है. चर्चाएं चल रहीं हैं कि अर्जेंटीना की सरकार विश्व कप में मिली कामयाबी के बाद लियोनेल मेसी की तस्वीर बैंक नोट पर छपवाने का प्लान बना रही है. मेसी के फैंस भी ये मांग कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो मेसी देश की करंसी पर छपने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
कतर में खेले गए फीफा विश्व कप 2022 का खिताब अर्जेटीना ने जीता है. लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली इस टीम ने 36 साल बाद तीसरी बार खिताब जीत कर इतिहास रच दिया. अर्जेटीना ने इससे पहले 1978 और 1986 में विश्व कप जीता था. इस जीत के बाद पूरी दुनिया में लियोनेल मेसी का डंका बज रहा है. इसी बीच खबर आई है कि अर्जेंटीना की सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है और बैंक नोट पर मेसी की तस्वीर छपवाने वाली है.
अगर ऐसा होता है तो मेसी अपने देश की करेंसी में छपने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. अर्जेटीना सरकार में वित्तीय मामले को देखने वाला मंत्रालय वर्ल्ड कप में मिली कामयाबी को देखते हुए इस पर विचार कर रहा है. 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबले में गत चैम्पियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर अर्जेटीना ने इतिहास रच दिया था.
इसी एक साथ मेसी की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप से यूरोप का दबदबा भी खत्म कर दिया. पिछले 16 सालों से लगातार फीफा का खिताब यूरोपियाई देश जीतते आ रहे थे. 2002 में आखिरी बार दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील चैंपियन बना था. उसके बाद से 2006 में इटली, 2010 में स्पेन, 2014 में जर्मनी और 2018 में फ्रांस ने विश्व कप जीता था.
इसे भी पढ़ें- विक्ट्री परेड में मेसी की टीम को बचाने के लिए बुलाना पड़ा हेलीकॉप्टर
विश्व कप शुरू होने से पहले माना जा रहा था कि ब्राजील यह खिताब जीत सकती है. लेकिन ब्राज़ील क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. ब्राजील और अर्जेंटीना के अलावा उरुग्वे तीसरा दक्षिण अमेरिकी देश है, जिसने फीफा विश्व कप जीता है. फीफा विश्व कप का पहला विजेता भी उरुग्वे 1930 में बना था.