लखनऊ : विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत लखनऊ में अपने मुकाबले खेलने आए ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ने लखनऊ के औरंगाबाद खालसा स्थित सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों से मुलाकात की. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान और यूनिसेफ के ऑस्ट्रेलिया राजदूत पैट कमिंस ने लखनऊ के सरकारी स्कूल, बेसिक विद्यालय औरंगाबाद का दौरा किया. पैट ने छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और स्कूल में क्रिकेट भी खेला.
बेसिक विद्यालय औरंगाबाद, लखनऊ के बच्चे उन्हें अपनी कक्षा 'लर्निंग बाय डूइंग' में शामिल कर उत्साहित हुए. 'लर्निंग बाय डूइंग' को यूनिसेफ द्वारा समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार और स्टार्स फोरम के सहयोग से डिजाइन किया है. लर्निंग बाय डूइंग (एलबीडी) कार्यक्रम शिक्षा को व्यावहारिक कौशल के साथ जोड़ता है और शिक्षा को बच्चों के लिए बेहतर बना देता है. पैट कमिंस के पूछने पर कक्षा सात की छात्रा सपना (13) ने कहा मैंने स्कूल में कई मजेदार चीजें सीखी हैं. पहले स्कूल का मतलब सिर्फ क्लास, होमवर्क और परीक्षा था, लेकिन अब मैं सीख रही हूं कि सब्जियां कैसे उगाई जाती हैं. मैं मरम्मत के कार्यों के बारे में भी सीख रही हूँ. मैं चिक्की (मूंगफली और गुड़ से बना एक लोकप्रिय नाश्ता) भी बना सकती हूं जो आयरन से भरपूर है और एनीमिया को रोकने में मदद करती है.
पैट कमिंस ने यहां बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट खेल कर भी मजा लिया. उन्होंने बच्चों और शिक्षिकाओं के साथ में तस्वीर खिंचवाईं. कमिंस ने कहा कि सभी बच्चों को शिक्षा मिले ड्रॉप आउट रेट कम हो और बच्चे शिक्षा के बहाने नया सीखें और सीखने के बहाने शिक्षित हो इसकी कोशिश पूरी दुनिया में होनी चाहिए.
कमिंस की जिस गेंद पर आउट हुआ वो इस सीरीज की सबसे अच्छी गेंद: पुजारा