नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इस साल मार्च में आयोजित होने वाली वनडे सीरीज अब नहीं खेली जाएगी. ऐसा ऑस्ट्रेलिया के इस सीरीज से हाथ पीछे खींच लेने के बाद हुआ है. तीन मैचों की ये सीरीज UAE में खेली जानी होनी थी. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने इस सीरीज को अफगानिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने ये कठोर कदम क्यों उठाया है. इसके पीछे की वजह है तालिबानी फरमान.
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने हाल ही में जो आदेश महिलाओं और लड़कियों को लेकर जारी किया है. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने तालिबान के कुछ फैसलों के विरोध में तीन मैचों की सीरीज खेलने से मना कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबान का राज है. उन्होंने अपने देश में महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम को इस साल फरवरी में भारत दौरे पर चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद मार्च में यूएई पहुंचकर अफगानिस्तान टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने यह सीरीज रद्द कर दी है.
-
Cricket Australia is committed to supporting growing the game for women and men around the world, including in Afghanistan, and will continue to engage with the Afghanistan Cricket Board in anticipation of improved conditions for women and girls in the country. pic.twitter.com/cgQ2p21X2Q
— Cricket Australia (@CricketAus) January 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Cricket Australia is committed to supporting growing the game for women and men around the world, including in Afghanistan, and will continue to engage with the Afghanistan Cricket Board in anticipation of improved conditions for women and girls in the country. pic.twitter.com/cgQ2p21X2Q
— Cricket Australia (@CricketAus) January 12, 2023Cricket Australia is committed to supporting growing the game for women and men around the world, including in Afghanistan, and will continue to engage with the Afghanistan Cricket Board in anticipation of improved conditions for women and girls in the country. pic.twitter.com/cgQ2p21X2Q
— Cricket Australia (@CricketAus) January 12, 2023
अफगानिस्तान में जारी हुए तालिबानी फरमान के मुताबिक वहां महिलाओं और लड़कियों की आजादी पर पाबंदियां लगा दी गई है. तालिबान सरकार का यह फैसला ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को नागवार गुजरा है. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि 'सीए अफगानिस्तान समेत दुनियाभर में महिलाओं और पुरुषों को खेल में बढ़वा देने और उनके विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ उनके देश में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए लगातार संपर्क में है'. अफगानिस्तान देश अकेला ऐसा आईसीसी का मेंबर है, जहां महिला क्रिकेट टीम नहीं है. 14 जनवरी से शुरू होने वाली अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की महिला टीम शामिल नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान वनडे सीरीज ICC वनडे सुपर लीग के तहत खेली जानी थी.
पढ़ें- India vs Sri lanka 2nd ODI : श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी करने का फैसला