ETV Bharat / sports

Asia Cup Hockey: भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान को 1-0 से हराया - India vs Japan

एशिया कप हॉकी के तीसरे और चौथे स्थान के लिए आज भारत और जापान के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें भारत ने जापान को 1-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Asia cup hockey 2022  Asia cup hockey  hockey Match  Sports News  india win bronz medal  india defeat japan  भारत की युवा हॉकी टीम  भारत ने जापान को हराया  हॉकी मैच  खेल समाचार  भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
Asia-cup-hockey-2022
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:22 PM IST

जकार्ता: भारत की युवा हॉकी टीम ने जापान को 1-0 से हराकर एशिया कप में कांस्य पदक जीत लिया है. दक्षिण कोरिया से 4-4 से ड्रॉ खेलने के बाद गोल अंतर के आधार पर फाइनल में जगह बनाने से चूकी गत चैम्पियन भारतीय टीम के लिए सातवें मिनट में राजकुमार पाल ने मैदानी गोल दागा. इसके बाद भारतीय रक्षा पंक्ति ने चुस्ती दिखाते हुए जापान को एक भी गोल नहीं करने दिया.

भारत ने पहले पांच मिनट में कई हमले बोले, लेकिन डी के भीतर उन्हें कामयाबी नहीं मिली. सातवें मिनट में उत्तम सिंह ने जवाबी हमले पर दाहिने फ्लैंक से राजकुमार को गेंद सौंपी, जिसने जापानी गोलकीपर तकाशी योशिकावा को छकाकर गोल दाग दिया. तीन मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल नहीं हो सका.

पहले क्वॉर्टर के आखिरी पांच मिनट में जापान ने बराबरी का गोल दागने की बहुत कोशिश की, लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति काफी मजबूत दिखी. जापान को 20वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिन्हें भारतीय रक्षा पंक्ति ने गोल में बदलने नहीं दिया. दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन तीसरे क्वॉर्टर में लय कायम नहीं रख सकीं. ब्रेक के बाद जापान ने आक्रामक खेल दिखाकर फिर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन भारतीय रक्षण को भेद नहीं सके. भारत को एक और गोल करने का मौका भी मिला, लेकिन एस वी सुनील के पास पर राजकुमार का शॉट ऊपर से निकल गया.

आखिरी दो क्वॉर्टर में जापानियों ने काफी कोशिश की, लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में भारतीय रक्षण बहुत चुस्त था. जापान को 48वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर लगातार मिले, जिन पर गोल नहीं हो सका. फाइनल में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

भारतीय पुरुष हाॅकी टीम एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. टीम को सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में साउथ कोरिया ने 4-4 से बराबरी पर रोक दिया. बेहतर गोल औसत के कारण काेरिया और मलेशिया ने फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में भी भारत ने जापान को 2-1 से हराया था. वहीं, मलेशिया से 3-3 से ड्रॉ खेला था. भारतीय टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन थी, लेकिन इस बार उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: एशिया कप हॉकी: भारत और कोरिया का मैच ड्रॉ, अब कांस्य पदक के लिए जापान से भिड़ेगी टीम

यह भी पढ़ें: IND vs JPN Hockey: एशिया कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, रोमांचक मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया

यह भी पढ़ें: Asia Cup Hockey 2022: जापान ने भारत को 5-2 से हराया

जकार्ता: भारत की युवा हॉकी टीम ने जापान को 1-0 से हराकर एशिया कप में कांस्य पदक जीत लिया है. दक्षिण कोरिया से 4-4 से ड्रॉ खेलने के बाद गोल अंतर के आधार पर फाइनल में जगह बनाने से चूकी गत चैम्पियन भारतीय टीम के लिए सातवें मिनट में राजकुमार पाल ने मैदानी गोल दागा. इसके बाद भारतीय रक्षा पंक्ति ने चुस्ती दिखाते हुए जापान को एक भी गोल नहीं करने दिया.

भारत ने पहले पांच मिनट में कई हमले बोले, लेकिन डी के भीतर उन्हें कामयाबी नहीं मिली. सातवें मिनट में उत्तम सिंह ने जवाबी हमले पर दाहिने फ्लैंक से राजकुमार को गेंद सौंपी, जिसने जापानी गोलकीपर तकाशी योशिकावा को छकाकर गोल दाग दिया. तीन मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल नहीं हो सका.

पहले क्वॉर्टर के आखिरी पांच मिनट में जापान ने बराबरी का गोल दागने की बहुत कोशिश की, लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति काफी मजबूत दिखी. जापान को 20वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिन्हें भारतीय रक्षा पंक्ति ने गोल में बदलने नहीं दिया. दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने कई मौके बनाए, लेकिन तीसरे क्वॉर्टर में लय कायम नहीं रख सकीं. ब्रेक के बाद जापान ने आक्रामक खेल दिखाकर फिर लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर बनाए, लेकिन भारतीय रक्षण को भेद नहीं सके. भारत को एक और गोल करने का मौका भी मिला, लेकिन एस वी सुनील के पास पर राजकुमार का शॉट ऊपर से निकल गया.

आखिरी दो क्वॉर्टर में जापानियों ने काफी कोशिश की, लेकिन बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में भारतीय रक्षण बहुत चुस्त था. जापान को 48वें मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर लगातार मिले, जिन पर गोल नहीं हो सका. फाइनल में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

भारतीय पुरुष हाॅकी टीम एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. टीम को सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में साउथ कोरिया ने 4-4 से बराबरी पर रोक दिया. बेहतर गोल औसत के कारण काेरिया और मलेशिया ने फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले सुपर-4 के पहले मुकाबले में भी भारत ने जापान को 2-1 से हराया था. वहीं, मलेशिया से 3-3 से ड्रॉ खेला था. भारतीय टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन थी, लेकिन इस बार उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: एशिया कप हॉकी: भारत और कोरिया का मैच ड्रॉ, अब कांस्य पदक के लिए जापान से भिड़ेगी टीम

यह भी पढ़ें: IND vs JPN Hockey: एशिया कप में भारत का शानदार प्रदर्शन, रोमांचक मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया

यह भी पढ़ें: Asia Cup Hockey 2022: जापान ने भारत को 5-2 से हराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.