ETV Bharat / sports

जीत के नशे में चूर दिखे मिशेल मार्श, अहंकार दिखाते हुए ट्रॉफी पर रखा पैर, हुए जमकर ट्रोल - मिशेल मार्श ने ट्रॉफी पर रखा पैर

आईसीसी विश्व कप 2023 का टाइटल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श इस दौरान जमकर ट्रोल हो रहे हैं. वो विश्व कप की ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे हुए नजर आ रहे है जिसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Mitchell Marsh trolled
मिलेश मार्श ट्रोल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस भड़क उठे हैं और उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि मार्श के ट्रोल होने की असली वजह क्या है.

मार्श ने किया ट्रॉफी का अपमान
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. उस समय के ड्रेसिंग रूम में विश्व कप की टॉफी रखी हुई थी और टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर पैर रख कर बैठे हैं. इस दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज से अहंकार साफ झलता हुआ दिखाई दे रहा है. वो अपने हाथ की मुठ्ठी बनाकर जीत का इशारा भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

मार्श नशे में चूर दिखाई दे रहे हैं. वो जीत के नशे में ये भी भूल गए कि ये विश्व कप की ट्रॉफी है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. इस सब के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पोर्ट स्टाफ के लोग भी उनके पास बैठे हैं और बाकी टीम के खिलाड़ी भी उनके आस पास ही होंगे लेकिन कोई भी उनको ऐसा करने से नहीं रोकता है ये अपने आप में ही अजीब बात है. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 240 रनों बनाए थे. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया था.

सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाला जमकर गुस्सा
सोशल मीडिया पर कई यूजर शेम ऑन यू मिशेल मार्श लिख रहे हैं. फैंस विश्व कप ट्रॉफी के इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहे हैं. वो जमकर अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं.

कई यूजर एक्स पर लिख रहे हैं, कम से कम विश्व कप ट्रॉफी की इज्जत करो.

  • Mitchell Marsh, the Australian all-rounder, proudly rests his feet on the World Cup trophy.

    Caption This: pic.twitter.com/pM32p9FtsA

    — ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्स पर एक यूजर ने तो मार्श को गुंडा तक कह डाला है.

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ये ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिच मार्श हैं,और यह तस्वीर कप्तान पैट कमिंस ने साझा की है। और हां गुजरात के होटल में टूरिस्ट को बीयर लाइसेंस के साथ परोसी जा सकती है।

  • Value of world cup for Aussies ...
    ये ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिच मार्श हैं,और यह तस्वीर कप्तान पैट कमिंस ने साझा की है। और हां गुजरात के होटल में टूरिस्ट को बीयर लाइसेंस के साथ परोसी जा सकती है। #MitchellMarsh #MitchMarsh #patcummins
    World Cup 2023 #INDvsAUS #INDvAUS #RjAlok pic.twitter.com/G77YhEcLJK

    — RJ ALOK (@OYERJALOK) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें: रोहित शर्मा की आंख से छलके आंसू तो फैंस ने कहा-'डोंट वरी कप्तान हम हैं तुम्हारे साथ'

नई दिल्ली: भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो कुछ ऐसा करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस भड़क उठे हैं और उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि मार्श के ट्रोल होने की असली वजह क्या है.

मार्श ने किया ट्रॉफी का अपमान
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जब खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. उस समय के ड्रेसिंग रूम में विश्व कप की टॉफी रखी हुई थी और टीम के स्टार बल्लेबाज मिशेल मार्श ट्रॉफी के ऊपर पैर रख कर बैठे हैं. इस दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज से अहंकार साफ झलता हुआ दिखाई दे रहा है. वो अपने हाथ की मुठ्ठी बनाकर जीत का इशारा भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

मार्श नशे में चूर दिखाई दे रहे हैं. वो जीत के नशे में ये भी भूल गए कि ये विश्व कप की ट्रॉफी है और इसका सभी को सम्मान करना चाहिए. इस सब के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पोर्ट स्टाफ के लोग भी उनके पास बैठे हैं और बाकी टीम के खिलाड़ी भी उनके आस पास ही होंगे लेकिन कोई भी उनको ऐसा करने से नहीं रोकता है ये अपने आप में ही अजीब बात है. इस फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 240 रनों बनाए थे. इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया था.

सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाला जमकर गुस्सा
सोशल मीडिया पर कई यूजर शेम ऑन यू मिशेल मार्श लिख रहे हैं. फैंस विश्व कप ट्रॉफी के इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहे हैं. वो जमकर अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं.

कई यूजर एक्स पर लिख रहे हैं, कम से कम विश्व कप ट्रॉफी की इज्जत करो.

  • Mitchell Marsh, the Australian all-rounder, proudly rests his feet on the World Cup trophy.

    Caption This: pic.twitter.com/pM32p9FtsA

    — ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक्स पर एक यूजर ने तो मार्श को गुंडा तक कह डाला है.

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ये ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिच मार्श हैं,और यह तस्वीर कप्तान पैट कमिंस ने साझा की है। और हां गुजरात के होटल में टूरिस्ट को बीयर लाइसेंस के साथ परोसी जा सकती है।

  • Value of world cup for Aussies ...
    ये ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मिच मार्श हैं,और यह तस्वीर कप्तान पैट कमिंस ने साझा की है। और हां गुजरात के होटल में टूरिस्ट को बीयर लाइसेंस के साथ परोसी जा सकती है। #MitchellMarsh #MitchMarsh #patcummins
    World Cup 2023 #INDvsAUS #INDvAUS #RjAlok pic.twitter.com/G77YhEcLJK

    — RJ ALOK (@OYERJALOK) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें: रोहित शर्मा की आंख से छलके आंसू तो फैंस ने कहा-'डोंट वरी कप्तान हम हैं तुम्हारे साथ'
Last Updated : Nov 20, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.