ETV Bharat / sports

Women World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, फाइनल में जगह पक्की - aus vs west indies news

न्यूजीलैंड में चल रहे महिला क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराकर यह जगह हासिल की है.

Women's World Cup  WWC 2022  Sports News  Cricket News  WWC semi-final  WWC Final  Australia beat West Indies  Australia Women Cricket Team  West Indies Women Cricket Team  Women Cricket
Women's World Cup
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 5:55 PM IST

वेलिंगटन: सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली के शतक और राचेल हेन्स के साथ उनकी 216 रन की साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 157 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. हीली ने 107 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 129 रन बनाए. जबकि हेन्स ने 100 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली. इन दोनों से मिली शानदार शुरुआत के दम पर आस्ट्रेलिया बारिश के कारण 45 ओवर के मैच में तीन विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा.

वेस्टइंडीज की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही लड़खड़ा गई और किसी भी समय आस्ट्रेलियाई स्कोर तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी. वेस्टइंडीज 37 ओवर में 148 रन ही बना पाया. कप्तान स्टेफनी टेलर ने कैरेबियाई टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि उसकी दो खिलाड़ी चिनेली हेनरी और अनिशा मोहम्मद चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं. छह बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया अपने सातवें खिताब के लिए फाइनल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को 61 रन से हराया

बारिश के कारण मैच एक घंटा 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीता, लेकिन उसका आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी सौंपने का फैसला हीली और हेन्स ने गलत साबित कर दिया. हीली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक आक्रामकता दिखाई तथा अपने अगले 50 रन केवल 28 गेंदों पर बनाए. उन्होंने कुल 91 गेंदों पर अपना चौथा शतक पूरा किया. शमिला कोनेल ने उन्हें मिड ऑफ पर कैच कराकर कैरेबियाई गेंदबाजों को कुछ राहत पहुंचाई.

गेंदबाज हेनरी ने हेन्स को शतक पूरा नहीं करने दिया और इसी ओवर में एशलीग गार्डनर (12) को भी आउट किया. हेन्स ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान मेग लैनिंग (26 गेंदों पर नाबाद 26) और बेथ मूनी (31 गेंदों पर नाबाद 43) ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, 6th Match: कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच मैच आज

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज राशदा विलियम्स (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. उसका दारोमदार डींड्रा डोटिन पर था लेकिन वह 34 रन बनाकर लांग ऑन पर अनाबेल सदरलैंड को कैच दे बैठीं. जेसी जानसन (14 रन देकर दो) ने हेली मैथ्यूज (34) को भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. टेलर ने पारी को एक छोर संभाले रखा. लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. टेलर (48) ने अपनी 75 गेंद की पारी में चार चौके लगाए.

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया: 305/3 (राचेल हेन्स 85, एलिसा हीली 129, मेग लैनिंग 26 नाबाद, बेथ मूनी 43 नाबाद; चिनले हेनरी 2/51).

वेस्टइंडीज: 37 ओवर में 148/10 (डिएंड्रा डॉटिन 34, हेले मैथ्यूज 34, स्टैफनी टेलर 48; जेस जोनासेन 2/14).

वेलिंगटन: सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली के शतक और राचेल हेन्स के साथ उनकी 216 रन की साझेदारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 157 रन से हराकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. हीली ने 107 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 129 रन बनाए. जबकि हेन्स ने 100 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली. इन दोनों से मिली शानदार शुरुआत के दम पर आस्ट्रेलिया बारिश के कारण 45 ओवर के मैच में तीन विकेट पर 305 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा.

वेस्टइंडीज की टीम बड़े लक्ष्य के सामने शुरू में ही लड़खड़ा गई और किसी भी समय आस्ट्रेलियाई स्कोर तक पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखी. वेस्टइंडीज 37 ओवर में 148 रन ही बना पाया. कप्तान स्टेफनी टेलर ने कैरेबियाई टीम की तरफ से सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि उसकी दो खिलाड़ी चिनेली हेनरी और अनिशा मोहम्मद चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरीं. छह बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया अपने सातवें खिताब के लिए फाइनल में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा.

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स को 61 रन से हराया

बारिश के कारण मैच एक घंटा 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ. वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीता, लेकिन उसका आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी सौंपने का फैसला हीली और हेन्स ने गलत साबित कर दिया. हीली ने अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक आक्रामकता दिखाई तथा अपने अगले 50 रन केवल 28 गेंदों पर बनाए. उन्होंने कुल 91 गेंदों पर अपना चौथा शतक पूरा किया. शमिला कोनेल ने उन्हें मिड ऑफ पर कैच कराकर कैरेबियाई गेंदबाजों को कुछ राहत पहुंचाई.

गेंदबाज हेनरी ने हेन्स को शतक पूरा नहीं करने दिया और इसी ओवर में एशलीग गार्डनर (12) को भी आउट किया. हेन्स ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान मेग लैनिंग (26 गेंदों पर नाबाद 26) और बेथ मूनी (31 गेंदों पर नाबाद 43) ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, 6th Match: कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच मैच आज

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाज राशदा विलियम्स (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया. उसका दारोमदार डींड्रा डोटिन पर था लेकिन वह 34 रन बनाकर लांग ऑन पर अनाबेल सदरलैंड को कैच दे बैठीं. जेसी जानसन (14 रन देकर दो) ने हेली मैथ्यूज (34) को भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया. टेलर ने पारी को एक छोर संभाले रखा. लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे. टेलर (48) ने अपनी 75 गेंद की पारी में चार चौके लगाए.

संक्षिप्त स्कोर:

ऑस्ट्रेलिया: 305/3 (राचेल हेन्स 85, एलिसा हीली 129, मेग लैनिंग 26 नाबाद, बेथ मूनी 43 नाबाद; चिनले हेनरी 2/51).

वेस्टइंडीज: 37 ओवर में 148/10 (डिएंड्रा डॉटिन 34, हेले मैथ्यूज 34, स्टैफनी टेलर 48; जेस जोनासेन 2/14).

Last Updated : Mar 30, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.