ETV Bharat / sports

Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 164 रन का लक्ष्य दिया - स्मृति मंधाना

सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाया, और सत्र के पहले मैच में ट्रेलब्लेजर्स को 164 रन का लक्ष्य दिया.

cricket  cricket news  sports news in hindi  Womens T20 Challenge  Supernovas  Harmanpreet  Trailblazers  Smriti Mandhana  महिला टी20 चैलेंज  टूर्नामेंट  ट्रेलब्लेजर्स  सुपरनोवाज  एमसीए स्टेडियम  स्मृति मंधाना  हरमनप्रीत कौर
smriti with harmanpreet
author img

By

Published : May 23, 2022, 7:41 PM IST

Updated : May 23, 2022, 10:09 PM IST

पुणे: सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए मौजूदा चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सत्र के पहले मैच में 163 रन जोड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29 गेंद में 37 रन बनाई. हरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली. आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिए.

हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिए 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिए. सुपरनोवाज ने शुरूआत अच्छी की और पावरप्ले में 58 रन जोड़े. डोटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाए. उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े और इस ओवर में 14 रन निकाले. वह पांचवें ओवर में रन आउट हो गए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.

सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (22) आठवें ओवर में आउट हुईं. देयोल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत के साथ 37 रन जोड़े. उन्होंने मैथ्यूज को आठवें ओवर में लगातार दो चौके लगाए लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी.

पूनिया के आउट होने के बाद आई कौर ने दूसरे छोर से विकेटों के पतझड़ के बीच रनगति को बढाए रखा. सुने लूस (10) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15वें ओवर में आउट किया जबकि अलाना किंग को खातून ने पांच के स्कोर पर पवेलियन भेजा. पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत 19वें ओवर में तीन गेंद के भीतर आउट हो गई जबकि आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे.

पुणे: सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए मौजूदा चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सत्र के पहले मैच में 163 रन जोड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29 गेंद में 37 रन बनाई. हरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली. आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिए.

हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिए 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिए. सुपरनोवाज ने शुरूआत अच्छी की और पावरप्ले में 58 रन जोड़े. डोटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाए. उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े और इस ओवर में 14 रन निकाले. वह पांचवें ओवर में रन आउट हो गए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.

सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (22) आठवें ओवर में आउट हुईं. देयोल ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत के साथ 37 रन जोड़े. उन्होंने मैथ्यूज को आठवें ओवर में लगातार दो चौके लगाए लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी.

पूनिया के आउट होने के बाद आई कौर ने दूसरे छोर से विकेटों के पतझड़ के बीच रनगति को बढाए रखा. सुने लूस (10) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15वें ओवर में आउट किया जबकि अलाना किंग को खातून ने पांच के स्कोर पर पवेलियन भेजा. पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत 19वें ओवर में तीन गेंद के भीतर आउट हो गई जबकि आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे.

Last Updated : May 23, 2022, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.