ETV Bharat / sports

'2 लाख तो मेरी पार्टी का बिल आता है, 10 लाख के लिए ऐसा क्यों करूंगा' - IPL spot fixing case

गेंदबाज एस श्रीसंत ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, वे मात्र 10 लाख रुपयों के लिए ऐसा क्यों करेंगे.

Delhi Police  discuss  टीम इंडिया  पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत  Team India  former fast bowler S Sreesanth  IPL spot fixing case
पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है. दो बार के वर्ल्ड चैंपियन तेज गेंदबाज ने सवाल उठाते हुए कहा, वे मात्र 10 लाख रुपयों के लिए ऐसा क्यों करेंगे.

बता दें, श्रीसंत के साथ राजस्थान रॉयल्स के दो क्रिकेटरों को भी स्पॉट फिक्सिंग मामले गिरफ्तार किया गया था. स्पॉट फिक्सिंग के इस केस में भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया था.

यह भी पढ़ें: धोनी के शांत व्यवहार के चलते हमें दबाव से उबरने में मदद मिली: ऋतुराज गायकवाड़

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, वह आगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज खेलना चाहते थे. उनके पास अपना कैरियर खत्म करने का कोई कारण नहीं था.

संत ने कहा, मैंने ईरानी ट्रॉफी खेली थी और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज खेलना चाह रहा था. ताकि हम सितंबर 2013 में जीत सकें. मेरा लक्ष्य उस सीरीज को खेलना था. मैं ऐसा क्यों करूंगा, वह भी 10 लाख में? मैं बड़ी बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन जब मैं पार्टी करता था तो मेरे पास लगभग दो लाख के बिल होते थे.

यह भी पढ़ें: मेरे विकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण थे मेरे रन: जडेजा

उन्होंने कहा, यह उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों की प्रार्थनाएं हैं, जिसके कारण वे उस हालत से बाहर निकल सके. इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, वह अपना ज्यादातर निजी भुगतान उस समय नकद रूप से नहीं, बल्कि कार्ड से किया करते थे.

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बड़ा खुलासा किया है. दो बार के वर्ल्ड चैंपियन तेज गेंदबाज ने सवाल उठाते हुए कहा, वे मात्र 10 लाख रुपयों के लिए ऐसा क्यों करेंगे.

बता दें, श्रीसंत के साथ राजस्थान रॉयल्स के दो क्रिकेटरों को भी स्पॉट फिक्सिंग मामले गिरफ्तार किया गया था. स्पॉट फिक्सिंग के इस केस में भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया था.

यह भी पढ़ें: धोनी के शांत व्यवहार के चलते हमें दबाव से उबरने में मदद मिली: ऋतुराज गायकवाड़

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, वह आगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज खेलना चाहते थे. उनके पास अपना कैरियर खत्म करने का कोई कारण नहीं था.

संत ने कहा, मैंने ईरानी ट्रॉफी खेली थी और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज खेलना चाह रहा था. ताकि हम सितंबर 2013 में जीत सकें. मेरा लक्ष्य उस सीरीज को खेलना था. मैं ऐसा क्यों करूंगा, वह भी 10 लाख में? मैं बड़ी बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन जब मैं पार्टी करता था तो मेरे पास लगभग दो लाख के बिल होते थे.

यह भी पढ़ें: मेरे विकेट से ज्यादा महत्वपूर्ण थे मेरे रन: जडेजा

उन्होंने कहा, यह उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों की प्रार्थनाएं हैं, जिसके कारण वे उस हालत से बाहर निकल सके. इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, वह अपना ज्यादातर निजी भुगतान उस समय नकद रूप से नहीं, बल्कि कार्ड से किया करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.