ETV Bharat / sports

अफगानिस्तान के खिलाफ संजू और जितेश में से किसे मिलेगा प्लेंइंग 11 में मौका, देखिए दोनों के आंकड़े - Sanju Samson

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैच खेलने वाली है. इस सीरीज में टीम में संजू सैमनस और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है. अब इनमें से किसे प्लेइंग 11 में जगह मिलती है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

Sanju Samson and Jitesh Sharma
संजू सैमसन और जितेश शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 12:04 PM IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की टीम सारीज के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. इस सीरीज से भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल को बाहर रखा गया है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर अब केवल संजू और जितेश रहने वाले हैं. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों में से अफगानिस्तान के खिलाफ किसको प्लेइंग 11 में मौका देंगे ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

संजू और जितेश के टी20 आंकड़े

  • भारत के लिए संजू सैमनस ने 24 टी20 की 21 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है. इस दौरान संजू ने टीम के लिए 14 कैच लिए हैं. तो वहीं 3 रन आउट और 3 स्टंपिंग भी की हैं.
  • जितेश शर्मा भारत की ओर से 7 टी20 मैचों की 5 पारियों में 69 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन रहा है. उनके नाम टी20 में 6 चौके और 4 छक्के भी दर्ज हैं. उन्होंने विकेट के पीछे 3 कैच भी पकड़े हैं.

रोहित और राहुल किसे करेंगे प्लेंइंग 11 में शामिल
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पास इन दोनों में से किसी एक को चुनने का मौका होगा तो वो संजू के साथ जाना चाहेंगे. संजू के पास अनुभव की कमी नहीं है. वो आईपीएल में बतौर कप्तान खेलते और उन्होंने इंडिया के लिए भी जितेश से ज्यादा मैच खेले हैं. तो वहीं, जितेश की बात की जाए तो वो एक युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे में संजू बाजी मार सकते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ये खबर भी पढें: रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की टीम सारीज के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. इस सीरीज से भारतीय टीम के विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल को बाहर रखा गया है. ऐसे में रोहित शर्मा के पास विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर अब केवल संजू और जितेश रहने वाले हैं. रोहित और कोच राहुल द्रविड़ इन दोनों में से अफगानिस्तान के खिलाफ किसको प्लेइंग 11 में मौका देंगे ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

संजू और जितेश के टी20 आंकड़े

  • भारत के लिए संजू सैमनस ने 24 टी20 की 21 पारियों में 1 अर्धशतक के साथ 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है. इस दौरान संजू ने टीम के लिए 14 कैच लिए हैं. तो वहीं 3 रन आउट और 3 स्टंपिंग भी की हैं.
  • जितेश शर्मा भारत की ओर से 7 टी20 मैचों की 5 पारियों में 69 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 35 रन रहा है. उनके नाम टी20 में 6 चौके और 4 छक्के भी दर्ज हैं. उन्होंने विकेट के पीछे 3 कैच भी पकड़े हैं.

रोहित और राहुल किसे करेंगे प्लेंइंग 11 में शामिल
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के पास इन दोनों में से किसी एक को चुनने का मौका होगा तो वो संजू के साथ जाना चाहेंगे. संजू के पास अनुभव की कमी नहीं है. वो आईपीएल में बतौर कप्तान खेलते और उन्होंने इंडिया के लिए भी जितेश से ज्यादा मैच खेले हैं. तो वहीं, जितेश की बात की जाए तो वो एक युवा खिलाड़ी हैं. ऐसे में संजू बाजी मार सकते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ये खबर भी पढें: रणजी ट्रॉफी 2024! झारखंड के खिलाफ जमकर गरजा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शतक ठोक दिए वापसी के संकेत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.