ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज के विकेट कीपर जोशुआ डिसिल्वा और कोहली के बीच क्या-क्या हुयी बातचीत, देखें ट्वीट्स व कमेंट्स - Indian Cricket Team

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाने की कोशिश की है और वह शतक से मात्र 13 रन दूर हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा के साथ उनकी बातचीत विकेट की माइक में कैद हो गयी है..

West Indies wicketkeeper Joshua De Silva Comments Virat Kohli Batting
जोशुआ डिसिल्वा और कोहली के बीच बातचीत
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी 87 रनों की शानदार पारी के दौरान कई जबरदस्त शॉट लगाकर अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाने की कोशिश की. इस दौरान उनकी वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा के साथ कई मनोरंजक बातचीत भी रिकॉर्ड हो गयी, जिसमें जोशुआ डिसिल्वा कोहली की तारीफ करते हुए उनसे शतक लगाने के लिए कह रहे हैं. साथ ही उनको यह बता रहे हैं कि उनकी मां भी विराट कोहली की बल्लेबाजी की फैन हैं और सिर्फ उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में आयी हुयी हैं.

  • Joshua De Silva conversation with Virat Kohli:

    •I can't believe my mom called me & she is coming to watch you Virat & your batting.

    •Get this Hundred Virat, I want you to score Hundred.

    •You're stealing doubles since 2012.

    King Kohli - The Inspiration, The Icon, The GOAT. pic.twitter.com/z4MycELiue

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत व वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जोशुआ डिसिल्वा के साथ कोहली की कुछ आपसी बातचीत भी विकेट के पास लगी माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर बहुत सारे मीम्स और कमेंट्स सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा ने बताया कि उनकी मम्मी विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं.

  • •Joshua De Silva said - "You're stealing doubles since 2012. (Told to Virat Kohli)

    •King Kohli laughs. pic.twitter.com/4zMhPEzcmK

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशुआ डिसिल्वा और कोहली के बीच जो कुछ भी बातचीत हुई है, उसके कई सारे सोशल मीडिया ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें जोशुआ ने कहा कि ..विराट अपनी सेंचुरी बनाओ.. मैं आपको सेंचुरी बनाते हुए देखना चाहता हूं... मेरी मम्मी आपकी बल्लेबाजी को देखने के लिए आई हुई हैं.. मेरी मां ने मुझे फोन करके बताया है कि वह विराट कोहली का मैच देखने के लिए आयी हैं.. तब जाकर मुझे यकीन हुआ है.

  • •Joshua De Silva:- Get this 100 Virat Kohli.

    •Virat Kohli:- Are you obsessed with my milestones?.

    •Joshua De Silva:- No, No, But I want you to get this one. pic.twitter.com/jEIcl7uF3K

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि विराट कोहली अपने 75 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर चुके हैं. अगर मैच के दूसरे कोहली आज एक और शतक लगाते हैं तो यह उनका 76 वां अंतरराष्ट्रीय शतक होगा. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा की मां के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों को भी खुशी मिलेगी.

इस हिसाब से देखा जाए तो यह टेस्ट मैच उनके लिए यादगार मैच हो जाएगा, क्योंकि यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच न सिर्फ 100वां टेस्ट मैच है, बल्कि ये उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी है.

इसे भी देखें..

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी 87 रनों की शानदार पारी के दौरान कई जबरदस्त शॉट लगाकर अपने 500वें इंटरनेशनल मैच को यादगार बनाने की कोशिश की. इस दौरान उनकी वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा के साथ कई मनोरंजक बातचीत भी रिकॉर्ड हो गयी, जिसमें जोशुआ डिसिल्वा कोहली की तारीफ करते हुए उनसे शतक लगाने के लिए कह रहे हैं. साथ ही उनको यह बता रहे हैं कि उनकी मां भी विराट कोहली की बल्लेबाजी की फैन हैं और सिर्फ उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम में आयी हुयी हैं.

  • Joshua De Silva conversation with Virat Kohli:

    •I can't believe my mom called me & she is coming to watch you Virat & your batting.

    •Get this Hundred Virat, I want you to score Hundred.

    •You're stealing doubles since 2012.

    King Kohli - The Inspiration, The Icon, The GOAT. pic.twitter.com/z4MycELiue

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत व वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे है दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जोशुआ डिसिल्वा के साथ कोहली की कुछ आपसी बातचीत भी विकेट के पास लगी माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर बहुत सारे मीम्स और कमेंट्स सोशल मीडिया में छाए हुए हैं. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा ने बताया कि उनकी मम्मी विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं.

  • •Joshua De Silva said - "You're stealing doubles since 2012. (Told to Virat Kohli)

    •King Kohli laughs. pic.twitter.com/4zMhPEzcmK

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशुआ डिसिल्वा और कोहली के बीच जो कुछ भी बातचीत हुई है, उसके कई सारे सोशल मीडिया ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिसमें जोशुआ ने कहा कि ..विराट अपनी सेंचुरी बनाओ.. मैं आपको सेंचुरी बनाते हुए देखना चाहता हूं... मेरी मम्मी आपकी बल्लेबाजी को देखने के लिए आई हुई हैं.. मेरी मां ने मुझे फोन करके बताया है कि वह विराट कोहली का मैच देखने के लिए आयी हैं.. तब जाकर मुझे यकीन हुआ है.

  • •Joshua De Silva:- Get this 100 Virat Kohli.

    •Virat Kohli:- Are you obsessed with my milestones?.

    •Joshua De Silva:- No, No, But I want you to get this one. pic.twitter.com/jEIcl7uF3K

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि विराट कोहली अपने 75 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा कर चुके हैं. अगर मैच के दूसरे कोहली आज एक और शतक लगाते हैं तो यह उनका 76 वां अंतरराष्ट्रीय शतक होगा. इस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डिसिल्वा की मां के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों को भी खुशी मिलेगी.

इस हिसाब से देखा जाए तो यह टेस्ट मैच उनके लिए यादगार मैच हो जाएगा, क्योंकि यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच न सिर्फ 100वां टेस्ट मैच है, बल्कि ये उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी है.

इसे भी देखें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.