ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान - वेस्टइंडीज का भारत दौरा

आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम में नहीं चुना गया है.

West Indies announce T20 squad  West Indies T20 squad  West Indies Cricket Team  Sports News  वेस्टइंडीज  वेस्टइंडीज का भारत दौरा  क्रिकेट न्यूज
West Indies announce T20 squad
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 1:43 PM IST

सेंट जोन्स: वेस्टइंडीज ने भारत में 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसने घरेलू धरती पर पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराया है.

तीनों टी-20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे. इससे पहले अहमदाबाद में 6, 9 और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज पोलार्ड की अगुवाई में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है. पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं.

हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी. विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहा था, वह अब भी फिटनेस मानदंडों पर खरे नहीं उतरे.

यह भी पढ़ें: U-19 WC 2022: जानिए फाइनल में पहुंचने के लिए किससे होगी भारत की जंग

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने इसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है. उन्होंने गजब का कौशल और जज्बा दिखाया और हमें भारत में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. आलराउंडर ओडियन स्मिथ को हाल की घटना के बावजूद टीम में लिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उनकी जगह रोवमैन पॉवेल को चुने जाने के बाद दावा किया गया था कि स्मिथ को परेशान किया जा रहा है.

मीडिया को भेजे गए संदेश में यह दावा किया गया था, लेकिन इसे भेजने वाले का नाम अभी तक पता नहीं चला है. सिमन्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने इन आरोपों को वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर एक दुर्भावनापूर्ण हमला करार दिया था और कहा था कि टीम में दरार डालने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने हासिल की ये खास उपलब्धि

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम इस प्रकार है:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर.

सेंट जोन्स: वेस्टइंडीज ने भारत में 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसने घरेलू धरती पर पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराया है.

तीनों टी-20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे. इससे पहले अहमदाबाद में 6, 9 और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज पोलार्ड की अगुवाई में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है. पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं.

हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी. विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहा था, वह अब भी फिटनेस मानदंडों पर खरे नहीं उतरे.

यह भी पढ़ें: U-19 WC 2022: जानिए फाइनल में पहुंचने के लिए किससे होगी भारत की जंग

मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने इसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है. उन्होंने गजब का कौशल और जज्बा दिखाया और हमें भारत में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. आलराउंडर ओडियन स्मिथ को हाल की घटना के बावजूद टीम में लिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उनकी जगह रोवमैन पॉवेल को चुने जाने के बाद दावा किया गया था कि स्मिथ को परेशान किया जा रहा है.

मीडिया को भेजे गए संदेश में यह दावा किया गया था, लेकिन इसे भेजने वाले का नाम अभी तक पता नहीं चला है. सिमन्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने इन आरोपों को वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर एक दुर्भावनापूर्ण हमला करार दिया था और कहा था कि टीम में दरार डालने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने हासिल की ये खास उपलब्धि

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम इस प्रकार है:

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.