सेंट जोन्स: वेस्टइंडीज ने भारत में 16 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में उसी 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसने घरेलू धरती पर पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को हराया है.
तीनों टी-20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे. इससे पहले अहमदाबाद में 6, 9 और 11 फरवरी को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वेस्टइंडीज पोलार्ड की अगुवाई में पहले ही वनडे टीम घोषित कर चुका है. पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं.
-
T20I Squad for West Indies Tour of India announced | More below: https://t.co/01IH5Cxu0c
— Windies Cricket (@windiescricket) January 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T20I Squad for West Indies Tour of India announced | More below: https://t.co/01IH5Cxu0c
— Windies Cricket (@windiescricket) January 29, 2022T20I Squad for West Indies Tour of India announced | More below: https://t.co/01IH5Cxu0c
— Windies Cricket (@windiescricket) January 29, 2022
हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी. विस्फोटक बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले फिटनेस परीक्षण में नाकाम रहा था, वह अब भी फिटनेस मानदंडों पर खरे नहीं उतरे.
यह भी पढ़ें: U-19 WC 2022: जानिए फाइनल में पहुंचने के लिए किससे होगी भारत की जंग
मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने इसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है. उन्होंने गजब का कौशल और जज्बा दिखाया और हमें भारत में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है. आलराउंडर ओडियन स्मिथ को हाल की घटना के बावजूद टीम में लिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में उनकी जगह रोवमैन पॉवेल को चुने जाने के बाद दावा किया गया था कि स्मिथ को परेशान किया जा रहा है.
मीडिया को भेजे गए संदेश में यह दावा किया गया था, लेकिन इसे भेजने वाले का नाम अभी तक पता नहीं चला है. सिमन्स और क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने इन आरोपों को वेस्टइंडीज के कप्तान की विश्वसनीयता पर एक दुर्भावनापूर्ण हमला करार दिया था और कहा था कि टीम में दरार डालने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने हासिल की ये खास उपलब्धि
वेस्टइंडीज की टी-20 टीम इस प्रकार है:
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स और हेडन वॉल्श जूनियर.