ETV Bharat / sports

Virat kohli ने बाबर आजम को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दोनों की पहली मुलाकात को भी किया रिविल

वर्ल्ड क्रिकेट के 'किंग' भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है. कोहली ने बाबर के साथ उनकी पहली मुलाकात को भी याद किया है.

Virat Kohli on Babar Azam
Virat Kohli Praises Babar Azam
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 5:10 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बाबर आजम को सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है. विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बाबर आजम के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ भी की.

कोहली ने एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी बाबर से पहली बातचीत 2019 वनडे विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी'. मैं इमाद वसीम को अंडर-19 विश्व कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है'.

कोहली ने कहा, 'हम बैठे और खेल के बारे में बात की. मैंने पहले दिन से ही अपने प्रति उनमें बहुत सम्मान और आदर देखा. इसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है. इसमें कोई शक नहीं है कि वो सभी प्रारूपों में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है'. कोहली ने आगे कहा, 'वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और मैंने उसे खेलते हुए देखना हमेशा पसंद किया है'.

बाबर वर्तमान में 886 रेटिंग अंकों के साथ पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं. वहीं, कोहली 705 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं. पाकिस्तान का यह बल्लेबाज टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पांच में है, जो एक ऑल-फॉर्मेट सुपरस्टार के रूप में उनकी स्थिति की पुष्टि करता है. वह रैंकिंग तालिका में सभी प्रारूपों में शीर्ष पांच में स्थान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप चरण के दौरान कैंडी में आमने-सामने होंगे. पहले दौर में अपने प्रदर्शन के आधार पर अगर वो आगे बढ़ते हैं, तो वे सुपर 4 चरण में भी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. इसके अलावा, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भी इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच टक्कर होगी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

नई दिल्ली : भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बाबर आजम को सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है. विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बाबर आजम के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ भी की.

कोहली ने एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी बाबर से पहली बातचीत 2019 वनडे विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में खेल के बाद हुई थी'. मैं इमाद वसीम को अंडर-19 विश्व कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है'.

कोहली ने कहा, 'हम बैठे और खेल के बारे में बात की. मैंने पहले दिन से ही अपने प्रति उनमें बहुत सम्मान और आदर देखा. इसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है. इसमें कोई शक नहीं है कि वो सभी प्रारूपों में दुनिया का शीर्ष बल्लेबाज है'. कोहली ने आगे कहा, 'वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है और मैंने उसे खेलते हुए देखना हमेशा पसंद किया है'.

बाबर वर्तमान में 886 रेटिंग अंकों के साथ पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष क्रम के खिलाड़ी हैं. वहीं, कोहली 705 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं. पाकिस्तान का यह बल्लेबाज टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पांच में है, जो एक ऑल-फॉर्मेट सुपरस्टार के रूप में उनकी स्थिति की पुष्टि करता है. वह रैंकिंग तालिका में सभी प्रारूपों में शीर्ष पांच में स्थान पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को एशिया कप के ग्रुप चरण के दौरान कैंडी में आमने-सामने होंगे. पहले दौर में अपने प्रदर्शन के आधार पर अगर वो आगे बढ़ते हैं, तो वे सुपर 4 चरण में भी प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. इसके अलावा, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भी इन दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच टक्कर होगी.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.