ETV Bharat / sports

विराट कोहली का डांस वीडियो, रैप सॉन्ग 'नया शेर' में आएंगे नजर - रॉयल चैलेंज के लिए विराट कोहली का डांस

विराट कोहली रॉयल चैलेंज के रैप सॉन्ग नया शेर पर डांस (Virat Kohli dance for Royal Challenge) करते नजर आ रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

virat kohli dance in rap song naya sher
रैप सॉन्ग 'नया शेर' में नजर आएंगे विराट कोहली
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 4:36 PM IST

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने रील वीडियो और फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनका एक डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें विराट बल्ले के साथ अपने डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं.

नया शेर पर थिरके विराट कोहली : रैपर डिवाइन और जोनिता गांधी के रैप सॉन्ग नया शेर में विराट कोहली धमाल मचाते दिख रहे हैं. कोहली को रॉयल चैलेंज के लिए एक रैप सॉन्ग पर डांस करते दिखाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. विराट के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यह नया एंथम दिखाता है कि कैसे बोल्ड चॉइस से फर्क पड़ता है. डिवाइन और जोनिता के साथ विराट कोहली डांस करते दिख रहे हैं. (Rap Song Naya Sher Video)

इस मौके विराट कोहली ने कहा, "मैं हमेशा एक ऐसा खिलाड़ी रहा हूं, जो कभी भी मैदान पर या बाहर बोल्ड विकल्प लेने से नहीं कतराता हूं. उन्होंने बताया कि वे वही रवैया अपनाते रहते हैं. इससे उन्हें वह बनने में मदद की है, जो कि वह रियल में हैं.

पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान : जय शाह

विराट कोहली (Virat Kohli Dance in Rap Song Naya Sher) ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि पश्चिम दिल्ली का लड़का वह नहीं होता जो वह है. अगर मैंने उस समय साहसिक विकल्प नहीं चुने होते तो इसका अनुभव कैसे कर पाता. रैप सॉन्ग नया शेर की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक वास्तविक अनुभव किया. उनका कहना है कि जब उन्होंने इस गाने को शूट (Virat kohli dance video) किया तो वह रियल खुद थे.

क्रिकेट ब्रेक पर हैं विराट : विराट कोहली ने साल 2021-2022 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी. बांग्लादेश से लौटने के बाद विराट कोहली क्रिकेट ब्रेक पर हैं. वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस वक्त भारत की श्रीलंका के साथ हो रही टी20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं.

पढ़ें- कपिल देव का 64वां बर्थडे आज, इंडिया को दिलाया फर्स्ट वर्ल्ड कप

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने रील वीडियो और फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उनका एक डांस वीडियो सामने आया है. जिसमें विराट बल्ले के साथ अपने डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं.

नया शेर पर थिरके विराट कोहली : रैपर डिवाइन और जोनिता गांधी के रैप सॉन्ग नया शेर में विराट कोहली धमाल मचाते दिख रहे हैं. कोहली को रॉयल चैलेंज के लिए एक रैप सॉन्ग पर डांस करते दिखाया गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. विराट के फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. यह नया एंथम दिखाता है कि कैसे बोल्ड चॉइस से फर्क पड़ता है. डिवाइन और जोनिता के साथ विराट कोहली डांस करते दिख रहे हैं. (Rap Song Naya Sher Video)

इस मौके विराट कोहली ने कहा, "मैं हमेशा एक ऐसा खिलाड़ी रहा हूं, जो कभी भी मैदान पर या बाहर बोल्ड विकल्प लेने से नहीं कतराता हूं. उन्होंने बताया कि वे वही रवैया अपनाते रहते हैं. इससे उन्हें वह बनने में मदद की है, जो कि वह रियल में हैं.

पढ़ें- एशिया कप के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान : जय शाह

विराट कोहली (Virat Kohli Dance in Rap Song Naya Sher) ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि पश्चिम दिल्ली का लड़का वह नहीं होता जो वह है. अगर मैंने उस समय साहसिक विकल्प नहीं चुने होते तो इसका अनुभव कैसे कर पाता. रैप सॉन्ग नया शेर की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक वास्तविक अनुभव किया. उनका कहना है कि जब उन्होंने इस गाने को शूट (Virat kohli dance video) किया तो वह रियल खुद थे.

क्रिकेट ब्रेक पर हैं विराट : विराट कोहली ने साल 2021-2022 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी थी. बांग्लादेश से लौटने के बाद विराट कोहली क्रिकेट ब्रेक पर हैं. वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. इस वक्त भारत की श्रीलंका के साथ हो रही टी20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं.

पढ़ें- कपिल देव का 64वां बर्थडे आज, इंडिया को दिलाया फर्स्ट वर्ल्ड कप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.