हैदराबाद: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया. इस करारी हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं हारने का सिलसिला भी टूट गया.
बता दें, टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में पहली बार भारत के खिलाफ पाकिस्तान के जीतने पर पाकिस्तानी पत्रकार होश खो बैठे और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से बेतुके सवाल पूछने लगे. इसके बाद कोहली ने पाकिस्तानी पत्रकारों की जमकर क्लास लगाई और बोलती बंद कर दी.
ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प हो सकते हैं, इस सवाल पर विराट ने अपना माथा पकड़ लिया. उन्होंने जवाब में कहा, क्या आप रोहित शर्मा को टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर सकते हैं. यह जानते हुए भी कि उन्होंने पिछले मैच में हमारे लिए क्या किया है. उन्होंने आगे कहा, विश्वास नहीं किया जा सकता. अगर आपको कोई विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो.
उन्होंने मैच के बाद कहा, हम ठीक से रणनीति पर अमल नहीं कर सके. इसका श्रेय ओस और पाकिस्तान के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने गेंद से शानदार शुरुआत की और 20 रन पर तीन विकेट गिरने से हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup| IND vs PAK: भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने रोका विजय अभियान
कोहली ने कहा, हमें रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया. पहले हाफ में धीमी गति से खेले और 10 ओवर के बाद दूसरे हाफ में तेज गति चाहिए थी. लेकिन यह आसान नहीं था. हमें 15-20 अतिरिक्त रनों की जरूरत थी, जिसके लिए हमें अच्छी शुरुआत चाहिए थी. लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी ने हमें वे अतिरिक्त रन नहीं बनाने दिए. यह टूर्नामेंट का सिर्फ पहला मैच है, आखिरी नहीं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup| IND vs PAK: पाकिस्तान के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने रखा 152 रनों का लक्ष्य
बताते चलें, भारतीय टीम की T-20 World Cup में उस तरह की शुरुआत नहीं हो सकी, जिसकी तमाम लोग उम्मीद कर रहे थे. उसे सुपर-12 चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. पाकिस्तानी टीम ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 17.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
गौरतलब है, यह विश्व कप इतिहास (वनडे और टी-20) में पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत रही. खास बात है, पाकिस्तान ने पहली बार भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय शीर्ष क्रम फ्लॉप साबित हुआ. ओपनर रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके, जबकि केएल राहुल तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव भी 11 ही रन बना पाए.