शारजाह: भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हरा दिया है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 243 रन बनाए. वहीं, जवाब में बांग्लादेश की टीम 38.2 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
बता दें, इस तरह भारतीय टीम ने बांग्लादेश से साल 2019 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया. भारतीय टीम ने आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में टीम इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा.
-
#ACC #U19AsiaCup #Final, here we come! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India U19 beat Bangladesh U19 by 103 runs in the semifinal and seal a place in the summit clash. 👌 👌#INDVBAN#BoysInBlue
📸 📸: ACC pic.twitter.com/CPvKNKkyfs
">#ACC #U19AsiaCup #Final, here we come! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
India U19 beat Bangladesh U19 by 103 runs in the semifinal and seal a place in the summit clash. 👌 👌#INDVBAN#BoysInBlue
📸 📸: ACC pic.twitter.com/CPvKNKkyfs#ACC #U19AsiaCup #Final, here we come! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) December 30, 2021
India U19 beat Bangladesh U19 by 103 runs in the semifinal and seal a place in the summit clash. 👌 👌#INDVBAN#BoysInBlue
📸 📸: ACC pic.twitter.com/CPvKNKkyfs
भारत की ओर से शेख रशीद ने 90 नाबाद रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 108 गेंदों का सामना किया. रशीद ने तीन चौके और एक छक्का लगाया. इसके अलावा विक्की ओस्तवाल ने 18 गेंदों पर 28 रन की नाबाद पारी खेली, इसमें तीन चौके शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पिछले मैचों के हीरो रहे हरनूर सिंह 15 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अंगकृष रघुवंशी 16 रन बना सके. इसके अलावा निशांत सिंधु ने भी पांच रन बनाए. कप्तान यश ढुल ने 26 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन वे अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करने में नाकाम रहे.
इसके बाद शेख और राज बावा के बीच पांचवें विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई. बावा 40 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. कौशल तांबे पांच गेंद में तीन रन बना सके. इसके बाद अराध्य यादव भी कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बनाकर आउट हुए. राजवर्धन ने आखिर में सात गेंदों पर 16 रन की पारी खेली। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: केएल राहुल को इस कारनामे के लिए चुना गया मैन ऑफ दा मैच
इसके अलावा विक्की ओस्तवाल ने भी आखिर में रशीद का अच्छा साथ निभाया और 18 गेंदों पर 28 रन की नाबाद पारी खेली. रशीद और विक्की के बीच नौवें विकेट के लिए 39 गेंदों पर 50 रन की नाबाद साझेदारी हुई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान रकिबुल हसन ने तीन विकेट लिए. वहीं, तंजिम हसन शाकिब, नैमूर रोहमान, मेहरोब और अरिफुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला.