ETV Bharat / sports

डिकॉक का टीम में वापस आना अच्छा, वह खुद को साबित करना चाहेंगे : बावुमा - India Vs South Africa odi

दक्षिण अफ्रीकी सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का मानना है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. ऐसे में बावुमा ने अचानक संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक को लेकर कहा, उनको अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है.

Temba bavuma  Quinton de Kock  South African cricket Team  Sports News  टेम्बा बावुमा  क्विंटन डिकॉक  India Vs South Africa odi  Indian Cricket Team
Temba bavuma Statement
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:08 PM IST

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा ने मंगलवार को कहा, टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे. दोनों देशों के बीच इस सीरीज का आगाज बुधवार से होगा.

बावुमा ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, क्विनी (डिकॉक) को फिर से (टीम में) देखना अच्छा है. जाहिर तौर पर हमें टेस्ट टीम में उनकी कमी खलती है. उन्होंने फैसला कर लिया है और यह एक ऐसा फैसला है, जिसका हम सम्मान करते हैं. वह खुद को साबित करना चाहेंगे. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज-विकेटकीपर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: रोहित की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे राहुल

भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज पर बावुमा ने कहा कि वे एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत एक मजबूत टीम है. हम उनकी टीम का वैसे ही सम्मान करते हैं, जैसे अन्य टीमों का करते हैं. टेस्ट सीरीज को देखते हुए हम जानते हैं कि यह कठिन मुकाबला होने वाला है.

उन्होंने यह भी कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है और वह अंतिम एकादश में जगह बनाने की दौड़ में हैं. उन्होंने कहा, मार्को को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है. दुनिया ने देखा है कि उसके पास क्रिकेट की क्या क्षमता है. उसे सीमित ओवर की टीम में लाने के लिए ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ी. वह अंतिम एकादश में जगह पाने का मजबूत दावेदार है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बल्लेबाज कोहली पर होंगी नजरें

टीम की गेंदबाजी संयोजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, गेंदबाजी संयोजन के बारे में हमें पार्ल की परिस्थितियों पर विचार करना होगा. यह ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विकेट (पिच) से काफी अलग है. यह थोड़ा धीमा है.

उन्होंने कहा, लुंगी (एनगिडी), जेनसन जैसे लोग मजबूत दावेदार हैं. हमें देखना होगा कि कौन से खिलाड़ी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. पार्ल धीमे गेंदबाजों के लिए मददगार होता है. (तबरेज) शम्सी, केशव (महाराज) सभी का दावा मजबूत होगा. टीम के हर खिलाड़ी पर विचार होगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे केएल राहुल

उन्होंने भारतीय स्पिनरों से निपटने के बारे में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से स्पिन खेलने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारी तैयारी पिछले एक साल से हो रही है. पिछले साल श्रीलंका में सीरीज के दौरान लोगों ने सकारात्मक परिणाम दिखाया था. आपने टी-20 विश्व कप में भी देखा होगा. उन्होंने कहा, जब आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो स्पिन गेंदबाजी उनकी ताकत है. हम इस पर कम करने के लिए जितना हो सके तैयारी करने की कोशिश करेंगे.

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान तेम्बा बावुमा ने मंगलवार को कहा, टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने वाले क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में खुद को साबित करना चाहेंगे. दोनों देशों के बीच इस सीरीज का आगाज बुधवार से होगा.

बावुमा ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, क्विनी (डिकॉक) को फिर से (टीम में) देखना अच्छा है. जाहिर तौर पर हमें टेस्ट टीम में उनकी कमी खलती है. उन्होंने फैसला कर लिया है और यह एक ऐसा फैसला है, जिसका हम सम्मान करते हैं. वह खुद को साबित करना चाहेंगे. बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज-विकेटकीपर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: रोहित की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे राहुल

भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज पर बावुमा ने कहा कि वे एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत एक मजबूत टीम है. हम उनकी टीम का वैसे ही सम्मान करते हैं, जैसे अन्य टीमों का करते हैं. टेस्ट सीरीज को देखते हुए हम जानते हैं कि यह कठिन मुकाबला होने वाला है.

उन्होंने यह भी कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है और वह अंतिम एकादश में जगह बनाने की दौड़ में हैं. उन्होंने कहा, मार्को को एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है. दुनिया ने देखा है कि उसके पास क्रिकेट की क्या क्षमता है. उसे सीमित ओवर की टीम में लाने के लिए ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ी. वह अंतिम एकादश में जगह पाने का मजबूत दावेदार है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में बल्लेबाज कोहली पर होंगी नजरें

टीम की गेंदबाजी संयोजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, गेंदबाजी संयोजन के बारे में हमें पार्ल की परिस्थितियों पर विचार करना होगा. यह ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विकेट (पिच) से काफी अलग है. यह थोड़ा धीमा है.

उन्होंने कहा, लुंगी (एनगिडी), जेनसन जैसे लोग मजबूत दावेदार हैं. हमें देखना होगा कि कौन से खिलाड़ी परिस्थितियों का फायदा उठा सकते हैं. पार्ल धीमे गेंदबाजों के लिए मददगार होता है. (तबरेज) शम्सी, केशव (महाराज) सभी का दावा मजबूत होगा. टीम के हर खिलाड़ी पर विचार होगा.

यह भी पढ़ें: लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे केएल राहुल

उन्होंने भारतीय स्पिनरों से निपटने के बारे में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से स्पिन खेलने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हमारी तैयारी पिछले एक साल से हो रही है. पिछले साल श्रीलंका में सीरीज के दौरान लोगों ने सकारात्मक परिणाम दिखाया था. आपने टी-20 विश्व कप में भी देखा होगा. उन्होंने कहा, जब आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो स्पिन गेंदबाजी उनकी ताकत है. हम इस पर कम करने के लिए जितना हो सके तैयारी करने की कोशिश करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.