मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को भारत के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए महिला टीम की घोषणा की. भारत क्रमश: दांबुला और कैंडी में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलेगा.
बता दें, अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पहले महिला टी-20 चैलेंज का हिस्सा नहीं थीं. उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि साल 2022 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करने वाली मिताली राज ने बुधवार को संन्यास की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: Mithali Raj Retirement: 22 गज की पिच और 23 साल के सफर को मिताली राज ने कहा अलविदा
महिला विश्व कप के बाद यह पहली बार होगा, जब महिला टीम किसी अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट में एक्शन में दिखेगी. भारतीय टीम अपने दौरे की शुरुआत 23 जून से करेगी और सीरीज का आखिरी मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा.
भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव.
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और हरलीन देओल.