ETV Bharat / sports

AFG vs PAK: आज Pakistan के खिलाफ Afghanistan की अग्नि परीक्षा - T20 World Cup 2021

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 सुपर-12 के ग्रुप-2 में शुक्रवार यानी आज अफगानिस्तान से भिड़ेगी. दुबई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा.

Afghanistan cricket team  अफगानिस्तान क्रिकेट टीम  Babar Azam  बाबर आजम  Mohammad Nabi  मोहम्मद नबी  Pakistan cricket team  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  खेल समाचार  Sports News  T20 World Cup 2021  टी20 विश्व कप
Afg vs Pak T20 World Cup
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:52 AM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो बड़ी टीमों को धूल चटाने के बाद विजय रथ पर सवार है. वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान भी कुछ कम नहीं है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से हराया है. लगातार दो जीत की उत्साह से ओत-प्रोत पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के प्रभावशाली बल्लेबाजों के कौशल और परिपक्वता की टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में कड़ी परीक्षा होगी.

बता दें, भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन उसके प्रदर्शन में एकदम से बदलाव देखने को मिलता रहा है, जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है. हालांकि, बाबर की अगुवाई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है. वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक T-20 मुकाबला खेला गया है. ये मुकाबला साल 2013 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें: WI vs Ban: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, हारने वाली टीम पर संकट

शानदार फॉर्म में ये खिलाड़ी

जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने अब तक बल्लेबाजों को परेशान किया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की इस तिकड़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान हैं, जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है. ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा.

यह भी पढ़ें: आखिर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को क्या सलाह दी?

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अब तक अच्छी भूमिका निभाई है. यदि ये दोनों नाकाम रहते हैं तो फखर जमां और मोहम्मद हफीज को जिम्मेदारी संभालनी होगी. लगातार तीसरी जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो जाएंगी, क्योंकि इसके बाद उसका सामना स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम और सोहैब मकसूद.

अफगानिस्तान टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन और फरीद अहमद.

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

हैदराबाद: पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो भारत और न्यूजीलैंड जैसी दो बड़ी टीमों को धूल चटाने के बाद विजय रथ पर सवार है. वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान भी कुछ कम नहीं है. उसने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से हराया है. लगातार दो जीत की उत्साह से ओत-प्रोत पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान के प्रभावशाली बल्लेबाजों के कौशल और परिपक्वता की टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 में शुक्रवार को यहां होने वाले मैच में कड़ी परीक्षा होगी.

बता दें, भारत और न्यूजीलैंड पर जीत से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है, लेकिन उसके प्रदर्शन में एकदम से बदलाव देखने को मिलता रहा है, जिसका अफगानिस्तान फायदा उठा सकता है. हालांकि, बाबर की अगुवाई वाली टीम निश्चित तौर पर मैच में जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम को हल्के से नहीं लिया जा सकता है. वह किसी भी टीम को चुनौती देने में सक्षम है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक T-20 मुकाबला खेला गया है. ये मुकाबला साल 2013 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें: WI vs Ban: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, हारने वाली टीम पर संकट

शानदार फॉर्म में ये खिलाड़ी

जिस तरह से शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ ने अब तक बल्लेबाजों को परेशान किया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी की इस तिकड़ी के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. इसके अलावा पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों में अनुभवी ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम और शादाब खान हैं, जिससे अफगानिस्तान के लिए चुनौती बेहद कड़ी हो गई है. ऐसे में अफगानिस्तान को यदि मैच में जीत दर्ज करनी है तो उसके गेंदबाजों को पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाना होगा.

यह भी पढ़ें: आखिर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को क्या सलाह दी?

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अब तक अच्छी भूमिका निभाई है. यदि ये दोनों नाकाम रहते हैं तो फखर जमां और मोहम्मद हफीज को जिम्मेदारी संभालनी होगी. लगातार तीसरी जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो जाएंगी, क्योंकि इसके बाद उसका सामना स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीमों से होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, हैदर अली, सरफराज अहमद, मोहम्मद वसीम और सोहैब मकसूद.

अफगानिस्तान टीम

मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन और फरीद अहमद.

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.