दुबई: T-20 World Cup का आगाज यूएई में हो चुका है. कई टीमें इस वक्त क्वॉलीफायर मुकाबले खेल रही हैं. वहीं सुपर 12 की टीमें वॉर्म-अप मुकाबले खेलने में बिजी हैं. वेस्टइंडीज और भारत ने भी सोमवार को अपने-अपने वॉर्म अप मैचों में हिस्सा लिया.
बता दें कि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान और भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया. ये दोनों ही मुकाबले एक ही मैदान पर थे. इस दरमियान वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भारतीय टीम के मेंटर MS Dhoni से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें: ऊंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन का टी-20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध
सोशल मीडिया पर गेल और धोनी के मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो गईं. बीसीसीआई ने ट्विटर पर धोनी और गेल की तस्वीर शेयर की. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, दो लीजेंड्स और एक यादगार मोमेंट.
-
Two legends 🙌
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
One memorable moment 👏
When @msdhoni & @henrygayle caught up. 👍 👍#TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/mBOyJ3oe2K
">Two legends 🙌
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
One memorable moment 👏
When @msdhoni & @henrygayle caught up. 👍 👍#TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/mBOyJ3oe2KTwo legends 🙌
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
One memorable moment 👏
When @msdhoni & @henrygayle caught up. 👍 👍#TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/mBOyJ3oe2K
गेल और धोनी की मुलाकात के अलावा वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों ने भी भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान ड्वेन ब्रावो ने धोनी से मुलाकात की. ऋषभ पंत की भी वेस्टइंडीज के प्लेयर के साथ तस्वीर आईं. वहीं भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की तस्वीर पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडेन और वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस के साथ आई.
यह भी पढ़ें: ब्राजील और अर्जेंटीना का निलंबित मैच खेला जाए : इनफेनटिनो
गौरतलब है, सोमवार को खेले गए अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 188/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 19 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया. इशान किशन (70) और केएल राहुल (51) रनों की शानदार पारियां खेली.