पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जब विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. एक बार तो लोग कंफ्यूज हो गए कि जब संजू सैमसन प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा नहीं है तो वह मैदान में कैसे बल्लेबाजी के लिए जा रहे हैं. बाद में पता चला कि संजू सैमसन की जर्सी पहनकर भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए जा रहे हैं.
संजू सैमसन की नौ नंबर वाली टीशर्ट पहनकर मैदान में जाते समय लोगों ने तरह-तरह की चर्चाएं शुरू कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के लिए उनकी साइज की नई टीशर्ट आने में हुई देरी की वजह से ऐसा हुआ है. जो टी-शर्ट आई है उसमें खिलाड़ियों की साइज को लेकर परेशानी हो रही है. इसीलिए सूर्यकुमार यादव को संजू सैमसन की 9 नंबर वाली जर्सी पहनकर पहले वनडे मैच में उतरना पड़ा.
-
Suryakumar Yadav came at No.3 for India. pic.twitter.com/mpSRDcCstv
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Suryakumar Yadav came at No.3 for India. pic.twitter.com/mpSRDcCstv
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 27, 2023Suryakumar Yadav came at No.3 for India. pic.twitter.com/mpSRDcCstv
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 27, 2023
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि साइज के हिसाब से नई टीशर्ट और जर्सी को आने में एक-दो दिन का और समय लग सकता है और टीम के खिलाड़ी नई जर्सी को दूसरे वनडे मैच के बाद ही पहन सकते हैं.
आपको याद होगा कि टीम मैनेजमेंट ने अंतिम एकादश में विकेटकीपर-बल्लेबाज सैमसन के नहीं चुना और विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में मौका दिया था. इसके साथ ही मुकेश कुमार को वनडे मैच में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया.
-
👀#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jImIwWIKsv
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">👀#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jImIwWIKsv
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023👀#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jImIwWIKsv
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023