नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा (Suresh Raina Retirement From BBCI Tournaments) कहने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा संचालित होने वाले टूर्नामेंट्स से भी अलविदा कह दिया है. सुरेश रैना ने इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भी दे दी है.
बताया जा रहा है कि सुरेश रैना अब विदेशी क्रिकेट लीग में पदार्पण करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार आईपीएल 2022 में उपेक्षा के शिकार हुए सुरेश रैना ने इस बात का ऐलान किया है कि वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संबंधित किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. जानकारी में यह भी बताया गया है कि 10 सितंबर से शुरू हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में व भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ शिरकत करते हुए नजर आएंगे.
सुरेश रैना का शानदार रिकॉर्ड
आपको बता दें कि सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए थे. वहीं सुरेश रैना ने 226 एकदिवसीय मैचों की 194 पारियों में 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाते हुए 5615 रन बनाए हैं. वहीं अगर T20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो 78 टी-20 मैचों की 66 पारियों में सुरेश रैना ने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 1604 रन बनाए हैं, जबकि आईपीएल मैचों में सुरेश रैना ने अपना जलवा दिखाते हुए 205 मैच खेलकर 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल मैचों में 500 से अधिक चौके और 203 छक्के लगाए हैं .
इसके अलावा सुरेश रैना ने गेंदबाजी में भी उन्होंने हाथ आजमाया है. 18 टेस्ट मैचों में सुरेश रैना ने कुल 13 विकेट हासिल किए हैं, जबकि एकदिवसीय मैचों में 36 विकेट उनके नाम हैं. टी-20 मैचों में कम गेंदबाजी की है, लेकिन उसमें भी वह 13 विकेट हासिल कर चुके हैं, जबकि आईपीएल के मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं.
इसे भी पढ़ें : सुरेश रैना का ऐलान : नहीं खेलेंगे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कोई टूर्नामेंट, अब विदेशी लीग में खेलने की तैयारी
सुरेश रैना ने अपना पहला एकदिवसीय मैच श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2005 को खेला था. वही पहला टी-20 मैच उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसंबर 2013 को खेला था, जबकि टेस्ट मैचों में खेलने के लिए उन्हें 5 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा और टेस्ट मैच में उनका पदार्पण 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ था.
यह भी है जानकारियां
- सुरेश रैना अपने टेस्ट मैच में ही 120 रन की पारी खेलकर पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले शतकवीरों की कतार में शामिल हैं.
- 2010 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में रैना ने 2 ओवरों में एक मेडन रखते हुए 1 रन देकर 2 विकेट हासिल किया था.
- सुरेश रैना एकदिवसीय मैचों में 5 हजार से अधिक रन बनाने व 100 अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल हैं.
- 2015 में सुरेश रैना ने धोनी के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 196 रनों की आठवीं सबसे बड़ी साझेदारी की थी. जिम्बाब्वे के खिलाफ यह साझेदारी की थी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप