मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को स्टेंस बदलने के लिए कहने पर निराशा व्यक्त की है.
गावस्कर ने कहा कि फुटमार्क्स बल्लेबाज का स्टेंस तय नहीं करते हैं.
पहले दिन के खेल के बाद पंत ने बताया था कि अंपायर ने उनसे स्टेंस बदलने के लिए कहा था.
पंत ने बुधवार को कहा था, मैं क्रीज के बाहर खड़ा था और मेरा फ्रंट फुट डेंजर एरिया में जा रहा था. इसलिए अंपायर ने मुझे कहा कि मैं वहां खड़ा नहीं रह सकता हूं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यह पारी अस्तित्व के लिए नहीं थी : रोहित
उन्होंने कहा, मैंने इस कारण अपना स्टेंस बदला. लेकिन एक क्रिकेटर होने के नाते मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा, क्योंकि ऐसा सभी को करना होता है.
हालांकि, पंत को स्टेंस बदलने के लिए कहने से गावस्कर नाखुश हैं. उन्होंने टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंट्री करने के दौरान कहा, मुझे अजीब लगा कि अंपायर ने पंत को स्टेंस बदलने के लिए क्यों कहा. बल्लेबाज कहीं भी खड़ा हो सकता है, पिच के बीच में भी.
गावस्कर के सह कमेंटेटर और भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अंपायर के निर्देश को 'हास्यास्पद' बताया.