जोहान्सबर्ग: सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए केवल एक पारी बची है. पुजारा और रहाणे सोमवार को जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर की लगातार गेंदों पर आउट हो गए.
इस पर गावस्कर ने कहा, पहली पारी में आउट होने के बाद पुजारा और रहाणे के पास अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए केवल एक और पारी है. गावस्कर ने कहा कि बार-बार असफल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट को अलविदा कहते ही आग बबूला हो गया PAK का यह ऑलराउंडर
भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, टीम में उनकी जगह के बारे में सवाल पूछे गए हैं और अब इन दोनों के आउट होने के बाद उनके पास सिर्फ एक पारी बची है और शायद टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उनको रन बनाने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: NZ vs BAN 1st Test: बांग्लादेश का स्कोर 401/6, न्यूजीलैंड के खिलाफ 73 रनों की बनाई बढ़त
ऐसे में अगर थोड़ा सोचा जाए तो सुनील गावस्कर की बात सही भी है. रहाणे के आंकड़े साल 2020-21 सीजन से ही बेहद खराब हैं. साल 2020-21 में रहाणे ने आठ टेस्ट में 29.23 की औसत से 380 रन बनाए. वहीं, साल 2021 में रहाणे ने पांच टेस्ट में महज 19.22 की औसत से 173 रन बनाए. अब मौजूदा सीजन में रहाणे ने 21.40 की औसत से 107 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच से बाहर, वजह आई सामने
वहीं, पुजारा की बात करें तो इस बल्लेबाज ने भी दो साल से शतक नहीं लगाया है. साल 2020-21 सीजन में पुजारा का बल्लेबाजी औसत 28.85 रहा. साल 2021 में पुजारा ने 27.77 की औसत से रन बनाए और अब चार टेस्ट की सात पारियों में उनका औसत महज 16.28 है.