ETV Bharat / sports

स्टीफन फ्लेमिंग ने किया सुरेश रैना का समर्थन - कोच स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सुरेश रैना का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें यकीन है रैना आईपीएल 2021 के आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

Stephen Fleming  Suresh Raina  Chennai Super Kings  Coach Stephen Fleming  Fleming supports Raina  स्टीफन फ्लेमिंग  सुरेश रैना  फ्लेमिंग ने रैना का समर्थन किया  खेल समाचार  Sports News  चेन्नई सुपर किंग्स  कोच स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग और सुरेश रैना
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:08 PM IST

शारजाह: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चेन्नई की टीम पहली ऐसी टीम है, जो प्लेऑफ में पहुंची है.

तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के 11 मैचों में 18 अंक हैं. हालांकि, टीम के लिए रैना की फॉर्म चिंता का विषय है. रैना ने सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 54 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद से वह नौ पारियों में सिर्फ एक बार 20 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं. ओवरऑल रैना ने 11 पारियों में 157 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, हमारे लिए उनकी भूमिका साफ है. उनके पास समय है और यह सिर्फ सही समय की बात है कि बल्लेबाज कब स्कोर बना पा रहा है.

उन्होंने कहा, हम उनके अनुभव के मूल्य को समझते हैं और जानते हैं कि वह मध्य में खेल सकते हैं. यह ऐसा विभाग है, जहां हमें मजबूती चाहिए. रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें: Dot Ball भी मैच जिताते हैं : बिश्नोई

मुख्य कोच ने कहा कि आईपीएल के प्लेऑफ में जल्द ही पहुंचने से चेन्नई के पास खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है. लेकिन टीम में काफी परिवर्तन नहीं होने वाले हैं.

फ्लेमिंग ने कहा, गति उतनी ही तेज हो सकती है, जितनी आपके पास है. हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमारे पास वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई का सामना अब शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.

शारजाह: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. चेन्नई की टीम पहली ऐसी टीम है, जो प्लेऑफ में पहुंची है.

तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के 11 मैचों में 18 अंक हैं. हालांकि, टीम के लिए रैना की फॉर्म चिंता का विषय है. रैना ने सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 54 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद से वह नौ पारियों में सिर्फ एक बार 20 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं. ओवरऑल रैना ने 11 पारियों में 157 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, हमारे लिए उनकी भूमिका साफ है. उनके पास समय है और यह सिर्फ सही समय की बात है कि बल्लेबाज कब स्कोर बना पा रहा है.

उन्होंने कहा, हम उनके अनुभव के मूल्य को समझते हैं और जानते हैं कि वह मध्य में खेल सकते हैं. यह ऐसा विभाग है, जहां हमें मजबूती चाहिए. रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें: Dot Ball भी मैच जिताते हैं : बिश्नोई

मुख्य कोच ने कहा कि आईपीएल के प्लेऑफ में जल्द ही पहुंचने से चेन्नई के पास खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है. लेकिन टीम में काफी परिवर्तन नहीं होने वाले हैं.

फ्लेमिंग ने कहा, गति उतनी ही तेज हो सकती है, जितनी आपके पास है. हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमारे पास वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है. महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई का सामना अब शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.