अबु धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती, जिन्होंने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा है कि वह अपने जश्न को मौन रखना चाहते हैं, जिससे वह भटके नहीं.
बता दें, वरूण ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 13 रन देकर तीन विकेट लिए और बेंगलोर को 92 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: ICC Women Ranking: मिताली राज फिर से बनीं नंबर 1, मंधाना और दीप्ति को भी फायदा
वरूण ने कहा, मुझे यह मैदान बहुत पसंद आने लगा है. यहां गेंदबाजी करना मजेदार है और अच्छी चुनौती है. क्योंकि फ्लैट विकेट मुझे सूट करते हैं. मुझे ज्यादा टर्निंग विकेट पसंद नहीं हैं, मुझे फ्लैट विकेट पसंद हैं.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड महिला टीम को बम से उड़ाने की धमकी के बावजूद इंग्लैंड के साथ 3rd ODI खेला जाएगा
उन्होंने कहा, मैं जश्न मनाकर अपनी प्रक्रिया से हटना नहीं चाहता. अगर मैं बहुत ज्यादा जश्न मनाता हूं, तो मैं भूल सकता हूं कि मुझे अगली गेंद पर क्या करना है. इसलिए मैं ज्यादा जश्न नहीं मनाता, लेकिन बाद में मैं जश्न मनाता हूं.