ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, 1-1 से ड्रा रही सीरीज - दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

दक्षिण अफ्रीका ने हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन छह विकेट झटककर टीम को 198 रन से हरा दिया.

South Africa vs New Zealand  South Africa cricket Team  Sports News  टेस्ट मैच  Test Match  Cricket News  New Zealand Cricket Team  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
South Africa vs New Zealand
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 3:14 PM IST

क्राइस्टचर्च: दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन छह विकेट झटककर टीम को 198 रन से हरा दिया. गेंदबाज रबाडा, जानसेन और केशव महाराज ने 3-3 विकेट झटके.

ब्लैक कैप्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक लगाते हुए 92 रन की पारी खेली. हालांकि, वे आठ रन के साथ शतक से दूर रहे और गेंदबाज की चपेट में आ गए. वहीं, सलामी जोड़ी टॉम लाथम और विल यंग के जल्दी आउट होने से टीम की शुरुआत धीमी रही. हेनरी निकोलस भी सात रन बनाकर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: ICC WWC: अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

मिशेल (24) और टॉम बलंडल (44) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी जल्दी आउट हो गए. न्यूजीलैंड टीम ने दस विकेट खोकर 227 रन बनाए. दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा रही. हालांकि पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 276 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका: 364 और 354/9 (वेरेने नाबाद 136, रबाडा 47, साउदी 2/90, हेनरी 2/81).

न्यूजीलैंड: 293 और 227 (डेवोन कॉनवे 92, टॉम ब्लंडल 44, कैगिसो रबाडा 3/46, मार्को जानसेन 3/63, केशव महाराज 3/75).

क्राइस्टचर्च: दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन छह विकेट झटककर टीम को 198 रन से हरा दिया. गेंदबाज रबाडा, जानसेन और केशव महाराज ने 3-3 विकेट झटके.

ब्लैक कैप्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अर्धशतक लगाते हुए 92 रन की पारी खेली. हालांकि, वे आठ रन के साथ शतक से दूर रहे और गेंदबाज की चपेट में आ गए. वहीं, सलामी जोड़ी टॉम लाथम और विल यंग के जल्दी आउट होने से टीम की शुरुआत धीमी रही. हेनरी निकोलस भी सात रन बनाकर आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: ICC WWC: अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

मिशेल (24) और टॉम बलंडल (44) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी जल्दी आउट हो गए. न्यूजीलैंड टीम ने दस विकेट खोकर 227 रन बनाए. दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा रही. हालांकि पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 276 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी.

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका: 364 और 354/9 (वेरेने नाबाद 136, रबाडा 47, साउदी 2/90, हेनरी 2/81).

न्यूजीलैंड: 293 और 227 (डेवोन कॉनवे 92, टॉम ब्लंडल 44, कैगिसो रबाडा 3/46, मार्को जानसेन 3/63, केशव महाराज 3/75).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.