कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, उनके परिवार के चार सदस्यों का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली भी शामिल हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव 15 दिन पहले कोविड से ग्रसित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जबकि गांगुली वायरस से अब उबर चुके हैं. गांगुली की हाल में हुई कोविड जांच नेगटिव आई है, लेकिन अब उनके परिवार के चार अन्य सदस्य वायरस की चपेट में आ गए हैं. एक मीडिया हाउस के सूत्रों के मुताबिक, सना ने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनमें वायरस के हल्के लक्षण हैं.
ये भी पढ़ें- गांगुली ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे
इस ताजा मामले से एक हफ्ते सौरव गांगुली की पत्नी और बेटी का कोविड टेस्ट नेगटिव आया था. उनकी पत्नी डोना गांगुली ने मीडिया को सौरव के ठीक होने की जानकारी भी दी थी और उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई सुप्रीमो वास्तव में ठीक हो रहे हैं.
अब जबकि गांगुली ठीक हो गए हैं, उनकी बेटी सना वायरस के आगोश में हैं.