ETV Bharat / sports

Super-12 में भारत के ग्रुप में पहुंची Scotland - Sports News in Hindi

टी-20 विश्व कप 2021 के 10वें मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को आठ विकेट से हराकर सुपर-12 के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. अल अमीरत, मस्कट में खेले गए ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में ओमान ने पहले खेलते हुए 122 रन का स्कोर दिया था. जवाब में स्कॉटलैंड ने 17 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.

ICC T20 वर्ल्ड कप  T 20 World Cup  स्कॉटलैंड क्रिकेट  Scotland Cricket  ओमान क्रिकेट टीम  Oman Cricket Team  Sports News in Hindi  खेल समाचार
T-20 World Cup
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:15 AM IST

अल अमरेता (ओमान): ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही. जतिंदर सिंह खाता खोले बिना पहले ही ओवर में रन आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर कश्यप प्रजापति भी सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए.

यहां से आकिब इल्यास ने 35 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और टीम को नौवें ओवर में 50 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 10वें ओवर में 51 के स्कोर पर उनके आउट होने से ओमान को बड़ा झटका लगा.

मोहम्मद नदीम ने 21 गेंदों में 25 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 79 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए. इसके बाद 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर संदीप गौड़ (5) और 16वें ओवर में 96 के स्कोर पर नसीम खुशी (2) के आउट होने से ओमान को बड़े झटके लगे. 17वें ओवर में ओमान ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 18वें ओवर में 105 के स्कोर पर सूरज कुमार (4) भी आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में हार के बाद जेसन ने दिया बड़ा बयान

जीशान मकसूद ने 30 गेंदों में 34 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 120 के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवर में 117 के स्कोर पर वह आउट हुए. बिलाल खान भी एक रन बनाकर 118 के स्कोर पर रन आउट हुए. फय्याज बट्ट ने सात रनों की पारी खेलकर टीम को 120 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए. स्कॉटलैंड की तरफ से जोश डेवी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा सफ़यान शरीफ एवं माइकल लीस्क ने दो-दो और मार्क वॉट ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: Super-12 के लिए क्वॉलीफाई करना शानदार एहसास : कोएत्जर

पहले राउंड में ग्रुप-बी से स्कॉटलैंड की टीम पहले और बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर रही. दोनों टीमों ने सुपर-12 के लिए क्वॉलीफाई किया. सुपर-12 में स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप 1 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा पहले राउंड के ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ग्रुप-2 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका (ग्रुप ए में पहला स्थान) के साथ खेलेगी.

अल अमरेता (ओमान): ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही. जतिंदर सिंह खाता खोले बिना पहले ही ओवर में रन आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर कश्यप प्रजापति भी सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए.

यहां से आकिब इल्यास ने 35 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली और टीम को नौवें ओवर में 50 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 10वें ओवर में 51 के स्कोर पर उनके आउट होने से ओमान को बड़ा झटका लगा.

मोहम्मद नदीम ने 21 गेंदों में 25 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 79 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए. इसके बाद 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर संदीप गौड़ (5) और 16वें ओवर में 96 के स्कोर पर नसीम खुशी (2) के आउट होने से ओमान को बड़े झटके लगे. 17वें ओवर में ओमान ने 100 का आंकड़ा पार किया, लेकिन 18वें ओवर में 105 के स्कोर पर सूरज कुमार (4) भी आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में हार के बाद जेसन ने दिया बड़ा बयान

जीशान मकसूद ने 30 गेंदों में 34 रनों की बढ़िया पारी खेली और टीम को 120 के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवर में 117 के स्कोर पर वह आउट हुए. बिलाल खान भी एक रन बनाकर 118 के स्कोर पर रन आउट हुए. फय्याज बट्ट ने सात रनों की पारी खेलकर टीम को 120 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए. स्कॉटलैंड की तरफ से जोश डेवी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा सफ़यान शरीफ एवं माइकल लीस्क ने दो-दो और मार्क वॉट ने एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: Super-12 के लिए क्वॉलीफाई करना शानदार एहसास : कोएत्जर

पहले राउंड में ग्रुप-बी से स्कॉटलैंड की टीम पहले और बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर रही. दोनों टीमों ने सुपर-12 के लिए क्वॉलीफाई किया. सुपर-12 में स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप 1 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा पहले राउंड के ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी. दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ग्रुप-2 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका (ग्रुप ए में पहला स्थान) के साथ खेलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.