ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टी-20 से रोहित शर्मा और विराट कोहली बाहर - संजू सैमसन अफ्रीका दौरे के लिए चयनित

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. अफ्रीका दौरे पर टी-20 और वनडे में नए चेहरों को मौका दिया गया है. तीनो फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान बनाए गए हैं. पढ़े पूरी खबर........ ( Indian team Africa tour )

रोहित शर्मा और संजू सैमसन
रोहित शर्मा और संजू सैमसन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस नए स्क्वाड में वनडे और टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. हालांकि दोनों खिलाड़ी टेस्ट खेलते नजर आएंगे.

  • Rohit Sharma will be captaining T20i team in South Africa.

    KL Rahul to lead the ODI team against South Africa. (Indian Express). pic.twitter.com/IcyBJpePvU

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 मैचों के लिए रोहित शर्मा कप्तान होने वाले थे. लेकिन बीसीसीआई की घोषणा के बाद रोहित शर्मा टी-20 मैच नहीं खेलेंगे. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैचों में सूर्यकुमार यादव ही कप्तान रहेंगे. वहीं वनडे मैचों के लिए के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों की कप्तानी करते नजर आएंगे.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. संजू सैमसन और रजत पाटीदार को भी वनडे के लिए टीम के लिए चयनित किया जाएगा. रोहित शर्मा की अनुपस्थिती में के एल राहुल वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं मोहम्मद शमी का खेलना उनकी इंजरी पर निर्भर है. बीसीसीआई के अनुसार शमी अगर ठीक हो पाते हैं तो वह टेस्ट मैच खेलेंगे.

टेस्ट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं रविंद्र जडेजा को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. मोहम्मद सिराज वनडे और टेस्ट दोनों स्क्वाड का हिस्सा हैं.

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

टी-20 शेड्यूल

तारीखसमयस्थान
10 दिसंबररात 9:30किंग्समीड, डरबन
12 दिसंबररात 9:30सेंट जॉर्ज पार्क
14 दिसंबररात 9:30 बजेन्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

वनडे शेड्यूल

तारीखसमयस्थान
17 दिसंबरदोपहर 1:30 बजे न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
19 दिसंबर,शाम 4:30 बजेसेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा
21 दिसंबरशाम 4:30 बजेबोलैंड पार्क, पार्ल

टेस्ट शेड्यूल

तारीखसमयस्थान
26-30 दिसंबर1:30 बजे सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
-7 जनवरीदोपहर 2:00 बजेन्यूलैंड्स, केप टाउन
यह भी पढ़ें : टी-20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग, जानें पूरा फॉर्मेट

नई दिल्ली : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस नए स्क्वाड में वनडे और टी-20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. हालांकि दोनों खिलाड़ी टेस्ट खेलते नजर आएंगे.

  • Rohit Sharma will be captaining T20i team in South Africa.

    KL Rahul to lead the ODI team against South Africa. (Indian Express). pic.twitter.com/IcyBJpePvU

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक रिपोर्ट के मुताबिक टी-20 मैचों के लिए रोहित शर्मा कप्तान होने वाले थे. लेकिन बीसीसीआई की घोषणा के बाद रोहित शर्मा टी-20 मैच नहीं खेलेंगे. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैचों में सूर्यकुमार यादव ही कप्तान रहेंगे. वहीं वनडे मैचों के लिए के एल राहुल को कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों की कप्तानी करते नजर आएंगे.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी. संजू सैमसन और रजत पाटीदार को भी वनडे के लिए टीम के लिए चयनित किया जाएगा. रोहित शर्मा की अनुपस्थिती में के एल राहुल वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं मोहम्मद शमी का खेलना उनकी इंजरी पर निर्भर है. बीसीसीआई के अनुसार शमी अगर ठीक हो पाते हैं तो वह टेस्ट मैच खेलेंगे.

टेस्ट टीम के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. वहीं रविंद्र जडेजा को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. मोहम्मद सिराज वनडे और टेस्ट दोनों स्क्वाड का हिस्सा हैं.

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

टी-20 शेड्यूल

तारीखसमयस्थान
10 दिसंबररात 9:30किंग्समीड, डरबन
12 दिसंबररात 9:30सेंट जॉर्ज पार्क
14 दिसंबररात 9:30 बजेन्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग

वनडे शेड्यूल

तारीखसमयस्थान
17 दिसंबरदोपहर 1:30 बजे न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
19 दिसंबर,शाम 4:30 बजेसेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा
21 दिसंबरशाम 4:30 बजेबोलैंड पार्क, पार्ल

टेस्ट शेड्यूल

तारीखसमयस्थान
26-30 दिसंबर1:30 बजे सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
-7 जनवरीदोपहर 2:00 बजेन्यूलैंड्स, केप टाउन
यह भी पढ़ें : टी-20 विश्व कप 2024 में 20 टीमें लेंगी भाग, जानें पूरा फॉर्मेट
Last Updated : Nov 30, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.