ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने लिया विराट कोहली का इंटरव्यू, बीसीसीआई ने शेयर किया मजेदार वीडियो - कप्तान रोहित ने किया कोहली का इंटरव्यू

एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 33 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है. उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. कोहली का टी20 में यह पहला शतक है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 71वां शतक है.

BCCI shared Rohit and Virat video  Rohit Sharma took Virat Kohli interview  captain Rohit interviewed former skipper Kohli  BCCI ने शेयर किया रोहित और विराट का वीडियो  रोहित शर्मा ने लिया विराट कोहली का इंटरव्यू  कप्तान रोहित ने किया कोहली का इंटरव्यू  virat kohli international century
Rohit Sharma took Virat Kohli interview
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:59 PM IST

दुबई: विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की. कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाए. कोहली ने 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की. कोहली का टी20 में यह पहला शतक है. विराट कोहली ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद शतक लगाया है.

इस उपलब्धि के बाद रोहित ने विराट का इंटरव्यू लिया. दोनों ने 6 मिनट 55 सेकंड बात की. दोनों की बातचीत का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है. इस दौरान दोनों बेहद मजाकिया अंदाज में नजर आए. विराट से सवाल करते हुए रोहित शर्मा पूरी तरह से हिंदी में बात करने की कोशिश कर रहे थे और कोहली को हंसी आ गई. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझसे बात करते हुए इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है. इस पर रोहित ने कहा कि उनका प्लान हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को मिलाकर बोलने का था, लेकिन हिंदी में अच्छी लय मिली तो उन्होंने इसी भाषा में बात करने का फैसला किया.

विराट ने रोहित को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके लिए यह मैच काफी खास था. टीम जीत के इरादे से उतरी थी और हमारा लक्ष्य टी20 विश्व कप जीतना है. जब से मैं ब्रेक से वापस आया हूं, मेरा नजरिया बदला है. 10-12 साल में पहली बार मैंने एक महीने तक बल्ला नहीं छुआ था. वापस आने के बाद टीम ने साफ कहा कि मुझे अपने हिसाब से खेलना चाहिए. विराट कोहली ने कहा कि उन्हें खुद यह उम्मीद नहीं थी कि इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक निकलेगा. इस पारी से वह खुद ही हैरान हैं.

यह भी पढ़ें: Road Safety World Series: आठ टीमें, चार शहर, 23 मैच, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह विराट का 71वां शतक था और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा रिकी पोंटिंग के नाम भी 71 शतक हैं. अब कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.

दुबई: विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की. कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाए. कोहली ने 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी की. कोहली का टी20 में यह पहला शतक है. विराट कोहली ने करीब तीन साल (1020 दिन) बाद शतक लगाया है.

इस उपलब्धि के बाद रोहित ने विराट का इंटरव्यू लिया. दोनों ने 6 मिनट 55 सेकंड बात की. दोनों की बातचीत का वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है. इस दौरान दोनों बेहद मजाकिया अंदाज में नजर आए. विराट से सवाल करते हुए रोहित शर्मा पूरी तरह से हिंदी में बात करने की कोशिश कर रहे थे और कोहली को हंसी आ गई. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझसे बात करते हुए इतनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है. इस पर रोहित ने कहा कि उनका प्लान हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को मिलाकर बोलने का था, लेकिन हिंदी में अच्छी लय मिली तो उन्होंने इसी भाषा में बात करने का फैसला किया.

विराट ने रोहित को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके लिए यह मैच काफी खास था. टीम जीत के इरादे से उतरी थी और हमारा लक्ष्य टी20 विश्व कप जीतना है. जब से मैं ब्रेक से वापस आया हूं, मेरा नजरिया बदला है. 10-12 साल में पहली बार मैंने एक महीने तक बल्ला नहीं छुआ था. वापस आने के बाद टीम ने साफ कहा कि मुझे अपने हिसाब से खेलना चाहिए. विराट कोहली ने कहा कि उन्हें खुद यह उम्मीद नहीं थी कि इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से शतक निकलेगा. इस पारी से वह खुद ही हैरान हैं.

यह भी पढ़ें: Road Safety World Series: आठ टीमें, चार शहर, 23 मैच, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह विराट का 71वां शतक था और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा रिकी पोंटिंग के नाम भी 71 शतक हैं. अब कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.