ETV Bharat / sports

Ind vs SA: Rohit के साथ इस दिग्गज का भी कटा Test Team से पत्ता - Ravindra Jadeja

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा नहीं खेलेंगे. दोनों की गैर मौजूदगी से भारतीय टीम कई जरूरी बदलाव करना चाहेगी.

India vs South Africa  Test series  South Africa Cricket Team  Sports news  Rohit Sharma  Ravindra Jadeja  virat Kohli
India vs South Africa
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:42 PM IST

मुंबई: रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से आराम दिया गया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन मुंबई में अभ्यास के दौरान शर्मा को चोट लग गई, जिसके बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.

शर्मा ने 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं और साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शर्मा ने 256 गेंदों में 127 रनों की पारी खेल शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया था.

यह भी पढ़ें: कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, शर्मा की गैरमौजूदगी से टीम को उनकी कमी खलेगी. उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर खुदको साबित किया था. वास्तव में टीम उनके अनुभव को मिस करेगी. साथ ही कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि यह मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है. वह टीम को आगे बढ़कर अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.

विराट कोहली का बयान

जडेजा चोट के कारण मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और यही कारण था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के भी नहीं चुना गया था. कोहली का मानना है कि ऑलराउंडर के न होने से सीरीज में टीम को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं : विराट कोहली

कोहली ने कहा, जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह खेल के तीनों विभागों में अच्छा योगदान देते है, जो विशेष रूप से विदेशी परिस्थितियों में अमूल्य है.

मुंबई: रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से आराम दिया गया था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. लेकिन मुंबई में अभ्यास के दौरान शर्मा को चोट लग गई, जिसके बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है.

शर्मा ने 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं और साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शर्मा ने 256 गेंदों में 127 रनों की पारी खेल शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार भी दिया गया था.

यह भी पढ़ें: कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया

कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, शर्मा की गैरमौजूदगी से टीम को उनकी कमी खलेगी. उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर खुदको साबित किया था. वास्तव में टीम उनके अनुभव को मिस करेगी. साथ ही कोहली ने कहा, मुझे लगता है कि यह मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है. वह टीम को आगे बढ़कर अच्छी शुरुआत दे सकते हैं.

विराट कोहली का बयान

जडेजा चोट के कारण मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और यही कारण था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के भी नहीं चुना गया था. कोहली का मानना है कि ऑलराउंडर के न होने से सीरीज में टीम को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं : विराट कोहली

कोहली ने कहा, जडेजा निश्चित रूप से हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. वह खेल के तीनों विभागों में अच्छा योगदान देते है, जो विशेष रूप से विदेशी परिस्थितियों में अमूल्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.