ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी 2024! भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से मचाया धमाल, बंगाल के 8 बल्लेबाजों का किया शिकार

रणजी ट्रॉफी 2024 में भारत के खिलाड़ी खूब धमाल मचा रहे हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर बीसीसीाई और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Bhuvneshwar Kumar
भुवनेश्वर कुमार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्व कुमार ने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में गेंद के साथ धमाल मचा दिया है. भुवी ने अपने पहले ही मैच में कुल 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर भारतीय टीम में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा दिया है.

भुवनेश्वर ने किया शानदार प्रदर्शन
दरअसल उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भुवनेश्व कुमार ने बंगाल के खिलाफ 22 ओवर में 1.86 की इकोनमी के साथ 41 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले.

इस मैच में यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20.5 ओवर में कुल 60 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद बंगाल की टीम 188 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही बंगाल ने यूपी पर 128 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब भुवनेश्वर के पास बंगाल की दूसरी पारी में भी विकेट अपने नाम करने का मौका होगा.

भुवी ने खींचा बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का ध्यान
बीसीसीआई और चयनकर्ता लभगभ 14 महीने से भुवनेश्वर कुमार का दरकिनार कर रहे हैं. भुवी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली 10 से करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

अब उन्होंने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन से एक बार फिर चनयकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वो रणजी में ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें बाकी टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही वो आईपीएल में अपनी गेंद से आग उगलते हैं तो वो टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : कौन हैं टीम इंडिया में शामिल हुए ध्रुव जुरेल, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातें

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्व कुमार ने रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले ही मैच में गेंद के साथ धमाल मचा दिया है. भुवी ने अपने पहले ही मैच में कुल 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर भारतीय टीम में एंट्री के लिए दरवाजा खटखटा दिया है.

भुवनेश्वर ने किया शानदार प्रदर्शन
दरअसल उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भुवनेश्व कुमार ने बंगाल के खिलाफ 22 ओवर में 1.86 की इकोनमी के साथ 41 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले.

इस मैच में यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 20.5 ओवर में कुल 60 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद बंगाल की टीम 188 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही बंगाल ने यूपी पर 128 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब भुवनेश्वर के पास बंगाल की दूसरी पारी में भी विकेट अपने नाम करने का मौका होगा.

भुवी ने खींचा बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का ध्यान
बीसीसीआई और चयनकर्ता लभगभ 14 महीने से भुवनेश्वर कुमार का दरकिनार कर रहे हैं. भुवी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली 10 से करारी हार के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. उन्हें टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

अब उन्होंने अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन से एक बार फिर चनयकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वो रणजी में ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें बाकी टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका दिया जा सकता है. इसके साथ ही वो आईपीएल में अपनी गेंद से आग उगलते हैं तो वो टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : कौन हैं टीम इंडिया में शामिल हुए ध्रुव जुरेल, जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम और दिलचस्प बातें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.