ETV Bharat / sports

Ranji Trophy 2022: मुंबई ने उत्तराखंड को 725 रनों से हराया, बनाया सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड - Mumbai Record Victory

मुंबई की टीम ने उत्तराखंड को विशाल अंतर से हराकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शेफील्ड शील्ड में 92 साल पहले था, जो आज टूट गया.

Ranji Trophy 2022  mumbai  Uttarakhand  biggest victory  breaks 93 year old record  suved parkar  रणजी ट्रॉफी  मुंबई  उत्तराखंड  सुवेद पारकर  फर्स्ट क्लास क्रिकेट  सबसे बड़ी जीत
Suved Parkar
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:40 PM IST

बेंगलुरू: रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सुवेद पारकर (रिकॉर्ड 252) के दोहरे शतक, सरफराज खान (153) और यशस्वी जायसवाल के शतक के दम पर मुंबई ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को रिकॉर्ड 725 रनों से हरा दिया. मुंबई की यह जीत रनों के मामले में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो इससे पहले साल 1929-30 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. लेकिन मुंबई ने इस रिकॉर्ड को 93 साल बाद तोड़ दिया. पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई ने उत्तराखंड को बड़े अंतर से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. मुंबई की जीत में शम्स मुलानी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए.

मुंबई ने पहली पारी 647/8 पर घोषित कर दी. उत्तराखंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 114 रन ही बना सका. मुंबई के लिए इस दौरान शम्स मुलानी ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. 533 रनों की बढ़त के साथ मुंबई ने दूसरी पारी 261/3 पर घोषित कर उत्तराखंड के सामने 794 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 69 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: क्रिकेट इतिहास का अद्भुत पल, 1 से 9 नंबर तक सारे बैटर्स ने बनाए 50+ रन

उत्तराखंड पर मिली यह जीत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. 41 रणजी ट्रॉफी जीतन चुकी मुंबई भारत के घरेलू क्रिकेट सर्किट में सबसे सफल टीम है. मुंबई ने अपना आखिरी खिताब साल 2015-16 सीजन में जीता था. अब उनकी नजर 42वीं रणजी ट्रॉफी पर है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट: रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत

  • मुंबई vs उत्तराखंड, 2022: 725 रनों से मुंबई जीती
  • न्यू साउथ वेल्स vs क्वींसलैंड, 1929/30: 685 रनों से न्यू साउथ वेल्स जीता
  • इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 1928/29: 675 रनों से इंग्लैंड जीता
  • न्यू साउथ वेल्स vs दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, 1920/21: 638 रनों से न्यू साउथ वेल्स जीता

बेंगलुरू: रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सुवेद पारकर (रिकॉर्ड 252) के दोहरे शतक, सरफराज खान (153) और यशस्वी जायसवाल के शतक के दम पर मुंबई ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को रिकॉर्ड 725 रनों से हरा दिया. मुंबई की यह जीत रनों के मामले में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो इससे पहले साल 1929-30 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. लेकिन मुंबई ने इस रिकॉर्ड को 93 साल बाद तोड़ दिया. पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई ने उत्तराखंड को बड़े अंतर से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. मुंबई की जीत में शम्स मुलानी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए.

मुंबई ने पहली पारी 647/8 पर घोषित कर दी. उत्तराखंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 114 रन ही बना सका. मुंबई के लिए इस दौरान शम्स मुलानी ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. 533 रनों की बढ़त के साथ मुंबई ने दूसरी पारी 261/3 पर घोषित कर उत्तराखंड के सामने 794 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 69 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: क्रिकेट इतिहास का अद्भुत पल, 1 से 9 नंबर तक सारे बैटर्स ने बनाए 50+ रन

उत्तराखंड पर मिली यह जीत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. 41 रणजी ट्रॉफी जीतन चुकी मुंबई भारत के घरेलू क्रिकेट सर्किट में सबसे सफल टीम है. मुंबई ने अपना आखिरी खिताब साल 2015-16 सीजन में जीता था. अब उनकी नजर 42वीं रणजी ट्रॉफी पर है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट: रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत

  • मुंबई vs उत्तराखंड, 2022: 725 रनों से मुंबई जीती
  • न्यू साउथ वेल्स vs क्वींसलैंड, 1929/30: 685 रनों से न्यू साउथ वेल्स जीता
  • इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 1928/29: 675 रनों से इंग्लैंड जीता
  • न्यू साउथ वेल्स vs दक्षिण ऑस्ट्रेलिया, 1920/21: 638 रनों से न्यू साउथ वेल्स जीता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.