नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा ने शुक्रवार को अंतिम समय में सुरक्षा का हवाला देकर दौरा रद्द करने को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर निशाना साधा. न्यूजीलैंड टीम को आज से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था, उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी.
न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर साल 2003 में गई थी और अब 18 साल के बाद टीम को पाकिस्तान में खेलना था. लेकिन इस दौरे को रद्द करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: झल्लाए शोएब ने बोला- न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी
रमीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष उठाएगा. उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली.
-
Crazy day it has been! Feel so sorry for the fans and our players. Walking out of the tour by taking a unilateral approach on a security threat is very frustrating. Especially when it’s not shared!! Which world is NZ living in??NZ will hear us at ICC.
— Ramiz Raja (@iramizraja) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Crazy day it has been! Feel so sorry for the fans and our players. Walking out of the tour by taking a unilateral approach on a security threat is very frustrating. Especially when it’s not shared!! Which world is NZ living in??NZ will hear us at ICC.
— Ramiz Raja (@iramizraja) September 17, 2021Crazy day it has been! Feel so sorry for the fans and our players. Walking out of the tour by taking a unilateral approach on a security threat is very frustrating. Especially when it’s not shared!! Which world is NZ living in??NZ will hear us at ICC.
— Ramiz Raja (@iramizraja) September 17, 2021
रमीज ने ट्वीट कर कहा, यह अजीब दिन रहा. हमारे खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए दुख हो रहा है. सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरे से हटना बहुत निराशाजनक है. विशेषकर जब इसे साझा नहीं किया गया, न्यूजीलैंड किस दुनिया में जी रहा है.
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: न्यूजीलैंड जमीनी स्थिति का जायजा लेकर अगले 48 घंटे में करेगा पाकिस्तान दौरे पर फैसला
न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अब टीम के सुरक्षित घर वापस जाने की व्यवस्था की जा रही है.