ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ के 51वें बर्थडे पर जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें - राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है. इस समय वो बतौर कोच टीम इंडिया के साथ पंजाब में हैं, जहां टीम रोहित शर्मा की अगुआई में अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने वाली है. ऐसे में टीम इंडिया राहुल को जीत के साथ उनके जन्मदिन का तोहफा देना चाहेगी.

Rahul Dravid
राहुल द्रविड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jan 11, 2024, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है. राहुल द्रविड़ को क्रिकेट में दीवार के नाम से जाना जाता है. वो एक बार पिच पर टिक जाते थे तो गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना आसान नहीं होता है. वो काफी लंबी पारियां भी खेलते थे जिसके चलते उन्हें पूरी दुनिया में मिस्टर वॉल के नाम से जाना जाने लगा. तो आज हम आपको द्रविड़ के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बात बनाते वाले हैं.

  • 509 intl. matches 👏
    24,208 intl. runs 👌
    4⃣8⃣ intl. hundreds 💯

    Here’s wishing Rahul Dravid - Former #TeamIndia Captain and present Head Coach of India (Men's team) - a very Happy Birthday 🎂👏 pic.twitter.com/6yuh9aL5my

    — BCCI (@BCCI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल का पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है. इनका जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौरा में हुआ था.
  • उनके पिता का नाम शरद द्रविड़ और मां का नाम पुष्षा द्रविड़ है. राहुल एक मराठी परिवार में जन्मे थे.
  • राहुल की शादी विजेता पेंढ़ारकर से साल 2003 में हुई थी.
  • राहुल के दो बेट हैं जिनका नाम समित द्रविड़ और अन्वय द्रविड़ है.
  • राहुल ने 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था और फिर उन्होंने कर्नाटक के लिए अंडर 15, अंडर 17, और अंडर 19 खेला और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम में जगह बनाई.
  • उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें साल 1996 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 3 अप्रैल को 8 श्रीलंका के खिलाफ खेला लेकिन इस मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाकर मुथैया मुरलीधरन का शिकार बने.
  • इसेक बाद उन्होंने 20 जून 1996 को भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली.
  • राहुल ने साल 2011 में एक टी20 मैच भी खेला. उन्होंने ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
  • राहुल ने 9 मार्च 2012 को 16 साल देश की सेवा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
  • राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 मैचों की 286 पारियों में 36 शतक और 63 अर्धशतकों के साथ 13222 रन बनाए.
  • राहुल ने 344 वनडे की 318 पारियों में 12 शतक और 83 अर्धशतकों के साथ 10889 रन बनाए.
  • द्रविड़ ने भारत के लिए 1 टी20 मैच की 1 पारी में बिना किसी शतक और अर्धशतके के केवल 31 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे है. राहुल द्रविड़ को क्रिकेट में दीवार के नाम से जाना जाता है. वो एक बार पिच पर टिक जाते थे तो गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना आसान नहीं होता है. वो काफी लंबी पारियां भी खेलते थे जिसके चलते उन्हें पूरी दुनिया में मिस्टर वॉल के नाम से जाना जाने लगा. तो आज हम आपको द्रविड़ के जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बात बनाते वाले हैं.

  • 509 intl. matches 👏
    24,208 intl. runs 👌
    4⃣8⃣ intl. hundreds 💯

    Here’s wishing Rahul Dravid - Former #TeamIndia Captain and present Head Coach of India (Men's team) - a very Happy Birthday 🎂👏 pic.twitter.com/6yuh9aL5my

    — BCCI (@BCCI) January 11, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • राहुल का पूरा नाम राहुल शरद द्रविड़ है. इनका जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौरा में हुआ था.
  • उनके पिता का नाम शरद द्रविड़ और मां का नाम पुष्षा द्रविड़ है. राहुल एक मराठी परिवार में जन्मे थे.
  • राहुल की शादी विजेता पेंढ़ारकर से साल 2003 में हुई थी.
  • राहुल के दो बेट हैं जिनका नाम समित द्रविड़ और अन्वय द्रविड़ है.
  • राहुल ने 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था और फिर उन्होंने कर्नाटक के लिए अंडर 15, अंडर 17, और अंडर 19 खेला और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम में जगह बनाई.
  • उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें साल 1996 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच 3 अप्रैल को 8 श्रीलंका के खिलाफ खेला लेकिन इस मैच में वो सिर्फ 2 रन बनाकर मुथैया मुरलीधरन का शिकार बने.
  • इसेक बाद उन्होंने 20 जून 1996 को भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली.
  • राहुल ने साल 2011 में एक टी20 मैच भी खेला. उन्होंने ये मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
  • राहुल ने 9 मार्च 2012 को 16 साल देश की सेवा करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
  • राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 मैचों की 286 पारियों में 36 शतक और 63 अर्धशतकों के साथ 13222 रन बनाए.
  • राहुल ने 344 वनडे की 318 पारियों में 12 शतक और 83 अर्धशतकों के साथ 10889 रन बनाए.
  • द्रविड़ ने भारत के लिए 1 टी20 मैच की 1 पारी में बिना किसी शतक और अर्धशतके के केवल 31 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर
Last Updated : Jan 11, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.