ETV Bharat / sports

PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों की मेहनताना बढ़ाई - खेल समाचार

रमीज राजा के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद वहां के क्रिकेटरों की सैलरी में इजाफा किया गया है. इस दौरान हर ग्रेड के खिलाड़ियों की सैलरी में एक लाख रुपए की वृद्धि की गई है. इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रुप डी में शामिल खिलाड़ियों को मिला है.

pcb chairman rameez raja  salary of pakistani cricketer  cricket News  पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा  पाकिस्तानी क्रिकेटर  पाकिस्तानी क्रिकेटर की तनख्वाह  खेल समाचार  Sports News in Hindi
पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 6:00 PM IST

हैदराबाद: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है. राजा ने कार्यभार संभालते ही काम शुरू कर दिया है. सबसे पहले उन्होंने खिलाड़ियों की सैलरी में वृद्धि करने का आदेश दिया. उनके निर्णय के कारण पाकिस्तान के निचले स्तर के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.

बता दें, पाकिस्तान में सबसे निचले स्तर के घरेलू खिलाड़ियों को 40 हजार रुपए प्रति महीना सैलरी मिलती थी. इसमें अब सीधा एक लाख रुपए का इजाफा किया गया है. ऐसे में अब उनकी सैलरी एक लाख 40 हजार रुपए प्रति महीना हो गई है. इससे तकरीबन 200 खिलाड़ियों को फायदा होने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: Mumbai Indians Captain रोहित ने Quarantine में शुरू की ट्रेनिंग

घरेलू खिलाड़ियों के अलावा केन्द्रीय अनुबंध के खिलाड़ियों की सैलरी में भी वृद्धि हुई है. उनके वेतन में भी एक लाख रुपए बढ़ाए गए हैं. उन्होंने तनख्वाह में वृद्धि के साथ ही खिलाड़ियों को खुलकर गेम खेलने की नसीहत भी दी.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची Lee

पाकिस्तान की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में खेलना है. टीम की घोषणा भी कर दी गई है. हालांकि, कप्तान बाबर आजम ने टीम चयन से असहमति जताई थी. उन्होंने रमीज राजा से भी बात की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इस पर रमीज ने कहा था कि खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'मेरे पालन-पोषण में माता-पिता ने बड़ी भूमिका निभाई'

पाकिस्तानी टीम का एलान होने के बाद मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने इस्तीफा दे दिया था. दोनों की जगह अस्थाई तौर पर कोच की व्यवस्था की गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज वर्नन फिलैंडर को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं.

हैदराबाद: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है. राजा ने कार्यभार संभालते ही काम शुरू कर दिया है. सबसे पहले उन्होंने खिलाड़ियों की सैलरी में वृद्धि करने का आदेश दिया. उनके निर्णय के कारण पाकिस्तान के निचले स्तर के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.

बता दें, पाकिस्तान में सबसे निचले स्तर के घरेलू खिलाड़ियों को 40 हजार रुपए प्रति महीना सैलरी मिलती थी. इसमें अब सीधा एक लाख रुपए का इजाफा किया गया है. ऐसे में अब उनकी सैलरी एक लाख 40 हजार रुपए प्रति महीना हो गई है. इससे तकरीबन 200 खिलाड़ियों को फायदा होने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2021: Mumbai Indians Captain रोहित ने Quarantine में शुरू की ट्रेनिंग

घरेलू खिलाड़ियों के अलावा केन्द्रीय अनुबंध के खिलाड़ियों की सैलरी में भी वृद्धि हुई है. उनके वेतन में भी एक लाख रुपए बढ़ाए गए हैं. उन्होंने तनख्वाह में वृद्धि के साथ ही खिलाड़ियों को खुलकर गेम खेलने की नसीहत भी दी.

यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: मिताली के साथ शीर्ष पर पहुंची Lee

पाकिस्तान की टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में खेलना है. टीम की घोषणा भी कर दी गई है. हालांकि, कप्तान बाबर आजम ने टीम चयन से असहमति जताई थी. उन्होंने रमीज राजा से भी बात की थी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. इस पर रमीज ने कहा था कि खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'मेरे पालन-पोषण में माता-पिता ने बड़ी भूमिका निभाई'

पाकिस्तानी टीम का एलान होने के बाद मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने इस्तीफा दे दिया था. दोनों की जगह अस्थाई तौर पर कोच की व्यवस्था की गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज वर्नन फिलैंडर को गेंदबाजी कोच बनाया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ये नियुक्तियां की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.