हैदराबाद: पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बात की है. इमाम का कहना है, जो टैलेंट रोहित शर्मा के पास है, वो विराट कोहली के पास नहीं है.
पाकिस्तान के समां टीवी को दिए इंटरव्यू में जब इमाम से विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बात हुई, तब उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि जो टैलेंट अल्लाह ने रोहित शर्मा को दिया है, वो शायद विराट कोहली को नहीं दिया है. मैंने दोनों को खेलते हुए देखा है, जब रोहित शर्मा खेलता है, तब ऐसा लगता है कि रिप्ले चल रहा है. उनके पास पर्याप्त समय है. मैं ज्यादतर प्वाइंट पर फील्डिंग करता हूं, इसलिए मुझे टाइमिंग का मतलब पता है.
-
Imam Ul Haq about @ImRo45 💙
— Manojkumar (@Manojkumar_099) July 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
pic.twitter.com/UEi4KiXq2I
">Imam Ul Haq about @ImRo45 💙
— Manojkumar (@Manojkumar_099) July 14, 2022
pic.twitter.com/UEi4KiXq2IImam Ul Haq about @ImRo45 💙
— Manojkumar (@Manojkumar_099) July 14, 2022
pic.twitter.com/UEi4KiXq2I
इमाम ने कहा, रोहित शर्मा के पास शाट खेलने के लिए ज्यादा टाइम होता है, जो कि गाड गिफ्टेड है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि सेकंड्स में मैच बदल सकते हैं. बता दें, 26 साल के इमाम उल हक ने पाकिस्तान के लिए 52 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम ढाई हजार से ज्यादा रन हैं. इमाम ने नौ शतक भी जड़े हैं, जबकि 14 टेस्ट में इमाम के नाम 855 ही रन दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI, T-20: भारतीय टीम का एलान...विराट को आराम, Rahul-Ashwin की वापसी
यह भी पढ़ें: क्रिकेट में अजब-गजब खेल, 35 लाख केले का बिल...22 लाख का पानी गटक गए