दुबई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रविवार को एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले ‘सुपर फोर’ मुकाबले में बाहर होना पड़ा. ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के मुताबिक पिछले रविवार को भारत के खिलाफ 11वें क्रम पर बल्ले से उपयोगी पारी खेलने वाले इस तेज गेंदबाज को अगले 48 से 72 घंटों तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मेडिकल टीम की निगरानी में रहना होगा.
दहानी ने टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में छह की इकॉनमी रेट से रन दिए है और इस दौरान एक विकेट लिया है. टीम में दहानी की जगह लेने के लिए पाकिस्तान के पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन और हसन अली के अलावा स्पिनर उस्मान कादिर का विकल्प है.
-
🚨 JUST IN: Injury blow for Pakistan ahead of their Super Four encounter against India in the Asia Cup.
— ICC (@ICC) September 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Details 👇https://t.co/Cj0c5Cl8x1
">🚨 JUST IN: Injury blow for Pakistan ahead of their Super Four encounter against India in the Asia Cup.
— ICC (@ICC) September 3, 2022
Details 👇https://t.co/Cj0c5Cl8x1🚨 JUST IN: Injury blow for Pakistan ahead of their Super Four encounter against India in the Asia Cup.
— ICC (@ICC) September 3, 2022
Details 👇https://t.co/Cj0c5Cl8x1
टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत से पांच विकेट से हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन के बड़े अंतर से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की. एशिया कप में सुपर-4 मुकाबले से पहले पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. टीम के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल होकर भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. 24 साल के दहानी साइड स्ट्रेन से परेशान बताए जा रहे हैं. तेज गेंदबाज साइड स्ट्रेन की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे और अगले 2-3 दिनों तक मेडिकल टीम द्वारा उसकी निगरानी की जाएगी.
यह भी पढ़ें: AUS vs ZIM ODI Series: ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर जिम्बाब्वे ने दर्ज की पहली जीत