ETV Bharat / sports

भारत पर जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए बाबर के अब्बाजान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने रविवार को टीम की भारत पर पहली वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को मात दी. पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत पर बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनके आंसूं बह निकले.

Babar Azam  बाबर आजम  Ind Vs Pak  भारत vs पाकिस्तान  India Vs Pakistan  T 20 World Cup 2021  टी 20 विश्व कप 2021  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Pakistan Cricket Team  भारतीय क्रिकेट टीम  Indian Cricket Team
Babar Azam Father Gets Emotional
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 1:55 PM IST

हैदराबाद: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के मुकाबले में भारत के खिलाफ 10 विकेट से मुकाबला अपनी टीम को जीता दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत हासिल कर ली.

इस जीत के बाद बाबर आजम के पिताजी मैदान पर भावुक होते हुए नजर आए और उनकी आंखों से लगातार आंसू बहने लगे. पाकिस्तान के एक खेल पत्रकार ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है.

  • This is Babar Azam’s father. So happy for him. I first met him in 2012 at Adnan Akmal’s walima. Babar at that time was 3 years away from Pakistan debut. I clearly remember what his father told me “bas debut ho jane do. Agay sara maidaan babar ka hai” pic.twitter.com/ZlsvODQkSg

    — Mazher Arshad (@MazherArshad) October 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर आजम के पिताजी का भावुक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, यह बाबर आजम के पिताजी हैं. मैं इनके लिए बहुत खुश हूं. मैं इनसे साल 2012 में मिला था और बाबर उस समय पाकिस्तान के लिए खेलने से तीन साल दूर थे.

यह भी पढ़ें: 'जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं'

मुझे अच्छे से याद है कि बाबर के पिताजी ने मुझसे क्या कहा था. उन्होंने कहा था, बस डेब्यू हो जाने दो आगे सारा मैदान बाबर का है. बाबर के पिताजी की बात सच हुई और उनके बेटे ने भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में लगातार 12 हार की कड़ी को तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: नई गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत, इसका फल मिला : शाहीन शाह

मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में 79 और बाबर आजम ने 52 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारियां खेली. बाबर ने अपनी बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के जड़े. बाबर आजम के पिताजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप का पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया है. अब उनके सामने अगली चुनौती न्यूजीलैंड टीम की होगी.

हैदराबाद: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के मुकाबले में भारत के खिलाफ 10 विकेट से मुकाबला अपनी टीम को जीता दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 18वें ओवर में ही जबरदस्त जीत हासिल कर ली.

इस जीत के बाद बाबर आजम के पिताजी मैदान पर भावुक होते हुए नजर आए और उनकी आंखों से लगातार आंसू बहने लगे. पाकिस्तान के एक खेल पत्रकार ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है.

  • This is Babar Azam’s father. So happy for him. I first met him in 2012 at Adnan Akmal’s walima. Babar at that time was 3 years away from Pakistan debut. I clearly remember what his father told me “bas debut ho jane do. Agay sara maidaan babar ka hai” pic.twitter.com/ZlsvODQkSg

    — Mazher Arshad (@MazherArshad) October 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तानी पत्रकार ने बाबर आजम के पिताजी का भावुक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, यह बाबर आजम के पिताजी हैं. मैं इनके लिए बहुत खुश हूं. मैं इनसे साल 2012 में मिला था और बाबर उस समय पाकिस्तान के लिए खेलने से तीन साल दूर थे.

यह भी पढ़ें: 'जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं'

मुझे अच्छे से याद है कि बाबर के पिताजी ने मुझसे क्या कहा था. उन्होंने कहा था, बस डेब्यू हो जाने दो आगे सारा मैदान बाबर का है. बाबर के पिताजी की बात सच हुई और उनके बेटे ने भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में लगातार 12 हार की कड़ी को तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: नई गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत, इसका फल मिला : शाहीन शाह

मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में 79 और बाबर आजम ने 52 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारियां खेली. बाबर ने अपनी बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 6 चौके और तीन छक्के जड़े. बाबर आजम के पिताजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज से वायरल हो रहा है. पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप का पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया है. अब उनके सामने अगली चुनौती न्यूजीलैंड टीम की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.