मुल्तान: कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड 17वें शतक से पाकिस्तान ने बेहद तेज गर्मी के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया. बाबर ने 107 गेंद में 103 रन की पारी खेली जो पिछले पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनका चौथा शतक है जिससे पाकिस्तान ने पांच विकेट पर 306 रन बनाकर चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.
बाबर ने इमाम उल हक (65) के साथ दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी भी की. बाएं हाथ के बल्लेबाल खुशदिल शाह कुछ मौकों पर रन आउट होने से बचे और अंतत: तेज गेंदबाजों पर चार छक्के जड़कर 23 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे.
-
WHAT A WIN 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Multan witnesses Pakistan's highest successful run chase against West Indies in ODIs 🙌✨#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/MOhFbgk1RF
">WHAT A WIN 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022
Multan witnesses Pakistan's highest successful run chase against West Indies in ODIs 🙌✨#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/MOhFbgk1RFWHAT A WIN 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 8, 2022
Multan witnesses Pakistan's highest successful run chase against West Indies in ODIs 🙌✨#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/MOhFbgk1RF
वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विकेटकीपर तथा सलामी बल्लेबाज शाई होप की 134 गेंद में 127 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 305 रन का स्कोर खड़ा किया.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए टीम का एलान, मिताली के बाद अब ये होंगी कप्तान
होप ने अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने शामर ब्रूक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की. ब्रूक्स ने 70 रन की अपनी पारी के दौरान 83 गेंद का सामना करते हुए सात चौके जड़े.
-
World No.1 Babar Azam rewrites record books as Pakistan overcome West Indies in 1st ODI
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details: https://t.co/LhLSvdyYMF#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai
">World No.1 Babar Azam rewrites record books as Pakistan overcome West Indies in 1st ODI
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 8, 2022
More details: https://t.co/LhLSvdyYMF#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHaiWorld No.1 Babar Azam rewrites record books as Pakistan overcome West Indies in 1st ODI
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 8, 2022
More details: https://t.co/LhLSvdyYMF#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai
अंतिम ओवरों में रोवमैन पावेल (23 गेंद में 32 रन) और रोमारियो शेफर्ड (18 गेंद में 25 रन) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए. शाहीन शाह अफरीदी ने 55 रन देकर दो विकेट हासिल किए. मोहम्मद नवाज और शादाब खान के खाते में एक-एक विकेट आया.