दुबई: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में रिकॉर्ड 10 विकेट लिए थे. अब उन्हें दिसंबर के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. एजाज को मयंक अग्रवाल और मिशेल स्टार्क के साथ इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.
एजाज ने दिसंबर में भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 14 विकेट चटकाए थे, जिसमें पहली पारी में उन्होंने सभी 10 बल्लेबाजों के विकेट लिए थे. जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद यह तीसरे गेंदबाज बने हैं.
दिसंबर के लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने एजाज की इस उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने कहा, एजाज के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए. इस प्रदर्शन को लोग हमेशा याद रखेंगे.
यह भी पढ़ें: Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा SAI
पटेल ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कहा था, व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी के शानदार क्रिकेट दिनों में से एक होगा और शायद यह हमेशा रहेगा भी. पटेल ने टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे चारों विकेट अपने नाम किए और फिर अगले दिन पहले सत्र में कमाल कर दिया. वह हालांकि हैट्रिक नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने पारी के सभी 10 विकेट अपने नाम किए, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम ने भी उनकी प्रशंसा की थी.