ETV Bharat / sports

T-20 WC Qualifiers: नेपाल 8 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई, यूएई ने 7 बॉल में जीत लिया मैच

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉलीफायर मैच में नेपाल टीम सिर्फ आठ रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. वहीं, जवाब में विरोधी टीम यूएई ने सिर्फ सात बॉल में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

ICC U-19 T20 World Cup qualifiers  ICC  U-19 T20 World Cup qualifiers  Nepal were bowled out for eight  Nepal Cricket Team  Sports News  Cricket News  आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप क्वॉलीफायर  संयुक्त अरब अमीरात  नेपाल महिला क्रिकेट टीम  Lowest Score in Cricket
ICC U-19 T20 World Cup qualifiers
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 6:16 PM IST

बंगी (मलेशिया): नेपाल की युवा महिलाओं की टीम आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप क्वॉलीफायर के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैच में आठ रन पर आउट हो गई. पहली बार आयोजित हो रहे अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर में नेपाल, यूएई, थाईलैंड, भूटान और कतर की टीमें भाग ले रही हैं. पांच देशों की इस प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम 2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई करेगी.

नेपाल की टीम ने पिछले मैच में कतर की पारी को 38 रन पर समेटने के बाद मुकाबला 79 रन से जीता था. टीम को हालांकि शनिवार को करारा झटका लगा. यह मैच एक घंटे तक भी नहीं चला और महज 9.2 ओवर के खेल के में इसका परिणाम निकल गया. दोनों टीम में से कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सका. यूएई की तीर्थ सतीश ने सबसे ज्यादा नाबाद चार रन बनाए.

नेपाल की छह बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहीं, जबकि स्नेहा माहरा ने 10 गेंद में सबसे ज्यादा तीन रन का योगदान दिया. मनीषा राणा ने दो रन बनाए, जबकि तीन बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए. यूएई के लिए गेंदबाजी का आगाज करने वाली माहिका गौड़ ने चार ओवर में दो मेडन के साथ दो रन देकर पांच विकेट चटकाए. नई गेंद से उनकी जोड़ीदार इंदुजा नंदकुमार ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: 'आईपीएल के फाइनल मैच में हुई धांधली,' BJP नेता सुब्रमण्यम ने BCCI पर लगाए आरोप

नेपाल की पारी 8.1 ओवर में सिमट गई तो वहीं यूएई ने सात गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया. आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों के बीच जूनियर स्तर पर महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं. नेपाल में खिलाड़ियों के पास बेहतर पिच की सुविधा नहीं हैं, फिर भी टीम इस निराशाजनक प्रदर्शन से पहले एक मैच जीतने में कामयाब रही, जिसका उन्हें श्रेय मिलना चाहिए. यूएई की टीम दक्षिण एशियाई प्रवासी समुदाय की लड़कियों से भरी हुई हैं और वे जीत के दावेदार हैं.

बंगी (मलेशिया): नेपाल की युवा महिलाओं की टीम आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप क्वॉलीफायर के मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैच में आठ रन पर आउट हो गई. पहली बार आयोजित हो रहे अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप क्वॉलीफायर में नेपाल, यूएई, थाईलैंड, भूटान और कतर की टीमें भाग ले रही हैं. पांच देशों की इस प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम 2023 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पहले अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के लिए क्वॉलीफाई करेगी.

नेपाल की टीम ने पिछले मैच में कतर की पारी को 38 रन पर समेटने के बाद मुकाबला 79 रन से जीता था. टीम को हालांकि शनिवार को करारा झटका लगा. यह मैच एक घंटे तक भी नहीं चला और महज 9.2 ओवर के खेल के में इसका परिणाम निकल गया. दोनों टीम में से कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सका. यूएई की तीर्थ सतीश ने सबसे ज्यादा नाबाद चार रन बनाए.

नेपाल की छह बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहीं, जबकि स्नेहा माहरा ने 10 गेंद में सबसे ज्यादा तीन रन का योगदान दिया. मनीषा राणा ने दो रन बनाए, जबकि तीन बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए. यूएई के लिए गेंदबाजी का आगाज करने वाली माहिका गौड़ ने चार ओवर में दो मेडन के साथ दो रन देकर पांच विकेट चटकाए. नई गेंद से उनकी जोड़ीदार इंदुजा नंदकुमार ने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: 'आईपीएल के फाइनल मैच में हुई धांधली,' BJP नेता सुब्रमण्यम ने BCCI पर लगाए आरोप

नेपाल की पारी 8.1 ओवर में सिमट गई तो वहीं यूएई ने सात गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया. आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों के बीच जूनियर स्तर पर महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं. नेपाल में खिलाड़ियों के पास बेहतर पिच की सुविधा नहीं हैं, फिर भी टीम इस निराशाजनक प्रदर्शन से पहले एक मैच जीतने में कामयाब रही, जिसका उन्हें श्रेय मिलना चाहिए. यूएई की टीम दक्षिण एशियाई प्रवासी समुदाय की लड़कियों से भरी हुई हैं और वे जीत के दावेदार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.