ETV Bharat / state

शादी की सालगिरह पर पत्नी संग तिरुपति बालाजी पहुंचे केजरीवाल,  22 अक्टूबर को वैष्णो देवी भी गए थे - ARVIND KEJRIWAL TIRUPATI DRSHAN

आम आदमी पार्टी के मुखिया ने पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ किए तिरुपति बालाजी के दर्शन,

गुरुवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे केजरीवाल दंपत्ति
गुरुवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे केजरीवाल दंपत्ति (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 5:28 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार को तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए तिरुपति पहुंचे, यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किए. बता दें कि इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं. इससे पहले बुधवार को ही अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर गुरुवार को अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं.

गुरुवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे अरविंद और सुनीता केजरीवाल :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह परिवार के साथ आंध्र प्रदेश स्थित भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए. गुरुवार सुबह वह मंदिर पहुंचे और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने देश की सुख- समृद्धि और विकास की कामना की. उन्होंने कहा कि "मैं और मेरी धर्मपत्नी भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आए थे. हमने सबके सुख और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें.

पत्नी संग तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे केजरीवाल (ETV BHARAT)

देश और दिल्ली की तरक्की के लिए मांगा बालाजी से आशीर्वाद :दिल्ली के पूर्व सीएम अपनी धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ बुधवार को ही तिरुपति के लिए दिल्ली से आंध्रप्रदेश रवाना हो गए थे. जहां आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गुरुवार को मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं और मेरी पत्नी भगवान तिरुपति बालाजी से देश और दिल्ली की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा और भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, इसके लिए प्रार्थना की. साथ ही हमारे देश के बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें इसकी कामना की.

22 अक्टूबर को वैष्णो देवी भी गए थे केजरीवाल दंपत्ति : 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इससे पहले केजरीवाल परिवार संग वैष्णो देवी में दर्शन के लिए गए थे. इससे पहले जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल जगह-जगह मंदिरों में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. वह सार्वजनिक मंच से भी खुद को हनुमान का भक्त बताते हैं. दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भगवान उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें :

पत्नी संग दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पूजा के साथ किया हवन

Delhi: चलो बुलावा आया है... पत्नी संग मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे अरविंद केजरीवाल

'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश

Delhi: केजरीवाल ने 10 साल के काम को गिनाकर मतदाताओं को साधा, BJP को चैलेंज, कहा- दिल्ली में एक काम किया हो तो गिनाएं

Delhi: 'शीशमहल' पर बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, अब लोक निर्माण विभाग करेगा जांच


नई दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज गुरुवार को तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए तिरुपति पहुंचे, यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किए. बता दें कि इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं. इससे पहले बुधवार को ही अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर गुरुवार को अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं.

गुरुवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे अरविंद और सुनीता केजरीवाल :आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह परिवार के साथ आंध्र प्रदेश स्थित भगवान तिरुपति बालाजी मंदिर के दर्शन किए. गुरुवार सुबह वह मंदिर पहुंचे और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने देश की सुख- समृद्धि और विकास की कामना की. उन्होंने कहा कि "मैं और मेरी धर्मपत्नी भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आए थे. हमने सबके सुख और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें.

पत्नी संग तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे केजरीवाल (ETV BHARAT)

देश और दिल्ली की तरक्की के लिए मांगा बालाजी से आशीर्वाद :दिल्ली के पूर्व सीएम अपनी धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ बुधवार को ही तिरुपति के लिए दिल्ली से आंध्रप्रदेश रवाना हो गए थे. जहां आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. गुरुवार को मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं और मेरी पत्नी भगवान तिरुपति बालाजी से देश और दिल्ली की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा और भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें, इसके लिए प्रार्थना की. साथ ही हमारे देश के बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें इसकी कामना की.

22 अक्टूबर को वैष्णो देवी भी गए थे केजरीवाल दंपत्ति : 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इससे पहले केजरीवाल परिवार संग वैष्णो देवी में दर्शन के लिए गए थे. इससे पहले जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल जगह-जगह मंदिरों में दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. वह सार्वजनिक मंच से भी खुद को हनुमान का भक्त बताते हैं. दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भगवान उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें :

पत्नी संग दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, पूजा के साथ किया हवन

Delhi: चलो बुलावा आया है... पत्नी संग मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे अरविंद केजरीवाल

'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश

Delhi: केजरीवाल ने 10 साल के काम को गिनाकर मतदाताओं को साधा, BJP को चैलेंज, कहा- दिल्ली में एक काम किया हो तो गिनाएं

Delhi: 'शीशमहल' पर बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, अब लोक निर्माण विभाग करेगा जांच


Last Updated : Nov 14, 2024, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.