हैदराबाद: ओवल में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया. भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 50 साल के बाद हराया है. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरिज में 2-1 की अपराजेय बढ़त ले ली है. पीएम मोदी ने भारत की जीत पर बधाई दी है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में महिलाओं की क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ी, देखें ये खास रिपोर्ट
जीत की खुशी में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ 'नागिन डांस' करते हुए नजर आए है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में कैफ बड़े ही मजेदार अंदाज में नागिन डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैफ ने इस वीडियो को खूद शेयर किया है.
-
भाई लोग आप की फरमाइश पे |
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Anything for an India victory, no matter how awkward :) pic.twitter.com/aSgGA1pUQE
">भाई लोग आप की फरमाइश पे |
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 7, 2021
Anything for an India victory, no matter how awkward :) pic.twitter.com/aSgGA1pUQEभाई लोग आप की फरमाइश पे |
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 7, 2021
Anything for an India victory, no matter how awkward :) pic.twitter.com/aSgGA1pUQE
बता दें, कैफ ने फैंस से वादा किया था कि अगर भारतीय टीम टेस्ट में इंग्लैंड को हरा देती है तो वो नागिन डांस करेंगे. अब मोहम्मद कैफ ने फैंस से किया अपना वादा नागिन डांस करके पूरा कर लिया है. फैंस भी कैफ के नागिन डांस पर कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच होंगे ODI और T-20 Series, शेड्यूल का एलान
द ओवल में जीत के बाद सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से इंग्लैंड से आगे हो गई है. अब सीरीज का आखिर टेस्ट मैच 10 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को शामिल किया है. वहीं, जोस बटलर एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में नौंवे स्थान पर पहुंचे
मैनचेस्टर में भारतीय टीम का रिकॉ़र्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम ने वहां अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक भी टेस्ट में भारत को जीत नहीं मिली है. 4 टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता है और 5 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. आखिरी बार इस मैदान पर 2014 में भारत और इंग्लैंड की टीम टेस्ट में आमने-सामने हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 54 रनों से हरा दिया था.