ETV Bharat / sports

Badminton Junior Tournament: नीदरलैंड और जर्मन जूनियर टूर्नामेंट में इंडियन टीम को लीड करेंगे मनराज-रक्षिता - रक्षिता श्री एस

मनराज सिंह और रक्षिता नीदरलैंड और जर्मन जूनियर टूर्नामेंट में भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. नीदरलैंड जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट 1 मार्च से हार्लेम में शुरू होगा. जबकि जर्मन जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट 8 मार्च से बर्लिन में शुरू होगा.

Netherlands and German Junior Tournament
नीदरलैंड और जर्मन जूनियर टूर्नामेंट
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 5:04 PM IST

नई दिल्लीः बैडमिंटन खिलाड़ी मनराज सिंह और रक्षिता श्री एस अगले महीने डच (नीदरलैंड) जूनियर और जर्मन जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. डच जूनियर इंटरनेशनल एक मार्च से हार्लेम में शुरू होगा, जबकि जर्मन जूनियर इंटरनेशनल आठ मार्च से बर्लिन में शुरू होगा. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने ग्रेटर नोएडा में 24 से 27 जनवरी तक चार दिवसीय चयन ट्रायल आयोजित किया था. खिलाड़ियों का चयन इसी के आधार पर किया गया.

भारत के 33वें रैंकिंग वाले खिलाड़ी मनराज पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष पर रहे, जबकि इसके बाद आयुष शेट्टी, लोकेश रेड्डी के और गगन का स्थान रहा. उदीयमान शटलर रक्षिता महिला एकल वर्ग का नेतृत्व करेंगी जिसमें श्रेया लेले, जिया रावत और अलीशा नाइक अन्य खिलाड़ी है. बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, 'यह उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का अच्छा समूह है. वे जूनियर सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चयन ट्रायल में भी अपनी क्षमता साबित की है और टीम में अपनी जगह पक्की की है. इन सभी में पदक जीतने की क्षमता है.

वहीं, पुरुष युगल मुकाबलों में भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी भव्य छाबड़ा-परम चौधरी और फॉर्म में चल रहे दिव्यम अरोड़ा-मयंक राणा की जोड़ियों पर रहेगी. वहीं, वेन्नाला के-श्रेयांशी वालिशेट्टी (महिला युगल जोड़ी ) ने हाल ही में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वैष्णवी खडकेकर-सानिया सिकंदर पर की सबकी नजर रहेगी. मिक्स्ड डबल वर्ग में अरुलमुरुगन आर-श्रीनिधि एन और सात्विक रेड्डी के-वैष्णवी खडकेकर भारत के लिए खिताब के प्रबल दावेदार हैं.

पुरुष एकल टीम- मनराज सिंह, आयुष शेट्टी, लोकेश रेड्डी के, गगन.
महिला एकल टीम- रक्षिता श्री एस, श्रेया लेले, जिया रावत, अलीशा नाइक
पुरुष युगल- भवानी छाबड़ा/परम चौधरी, दिव्यम अरोड़ा/मयंक राणा.
महिला युगल- वेन्नाला के/श्रेयांशी वलीशेट्टी, वैष्णवी खडकेकर/सानिया सिकंदर.
मिश्रित युगल- अरुलमुरुगम आर/श्रीनिधि एन, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खादिकेकर.
(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ेंः New Balance Indoor Grand Prix : तेजस्विन ने विश्व चैंपियन को हराकर ऊंची कूद का गोल्ड मेडल जीता

नई दिल्लीः बैडमिंटन खिलाड़ी मनराज सिंह और रक्षिता श्री एस अगले महीने डच (नीदरलैंड) जूनियर और जर्मन जूनियर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे. डच जूनियर इंटरनेशनल एक मार्च से हार्लेम में शुरू होगा, जबकि जर्मन जूनियर इंटरनेशनल आठ मार्च से बर्लिन में शुरू होगा. भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने ग्रेटर नोएडा में 24 से 27 जनवरी तक चार दिवसीय चयन ट्रायल आयोजित किया था. खिलाड़ियों का चयन इसी के आधार पर किया गया.

भारत के 33वें रैंकिंग वाले खिलाड़ी मनराज पुरुष एकल वर्ग में शीर्ष पर रहे, जबकि इसके बाद आयुष शेट्टी, लोकेश रेड्डी के और गगन का स्थान रहा. उदीयमान शटलर रक्षिता महिला एकल वर्ग का नेतृत्व करेंगी जिसमें श्रेया लेले, जिया रावत और अलीशा नाइक अन्य खिलाड़ी है. बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, 'यह उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का अच्छा समूह है. वे जूनियर सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने चयन ट्रायल में भी अपनी क्षमता साबित की है और टीम में अपनी जगह पक्की की है. इन सभी में पदक जीतने की क्षमता है.

वहीं, पुरुष युगल मुकाबलों में भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी भव्य छाबड़ा-परम चौधरी और फॉर्म में चल रहे दिव्यम अरोड़ा-मयंक राणा की जोड़ियों पर रहेगी. वहीं, वेन्नाला के-श्रेयांशी वालिशेट्टी (महिला युगल जोड़ी ) ने हाल ही में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वैष्णवी खडकेकर-सानिया सिकंदर पर की सबकी नजर रहेगी. मिक्स्ड डबल वर्ग में अरुलमुरुगन आर-श्रीनिधि एन और सात्विक रेड्डी के-वैष्णवी खडकेकर भारत के लिए खिताब के प्रबल दावेदार हैं.

पुरुष एकल टीम- मनराज सिंह, आयुष शेट्टी, लोकेश रेड्डी के, गगन.
महिला एकल टीम- रक्षिता श्री एस, श्रेया लेले, जिया रावत, अलीशा नाइक
पुरुष युगल- भवानी छाबड़ा/परम चौधरी, दिव्यम अरोड़ा/मयंक राणा.
महिला युगल- वेन्नाला के/श्रेयांशी वलीशेट्टी, वैष्णवी खडकेकर/सानिया सिकंदर.
मिश्रित युगल- अरुलमुरुगम आर/श्रीनिधि एन, सात्विक रेड्डी के/वैष्णवी खादिकेकर.
(इनपुटः भाषा)

ये भी पढ़ेंः New Balance Indoor Grand Prix : तेजस्विन ने विश्व चैंपियन को हराकर ऊंची कूद का गोल्ड मेडल जीता

Last Updated : Feb 6, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.